ETV Bharat / state

छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, तैनात किए गए 5000 अतिरिक्त पुलिस बल - छात्र संगठनों का झारखंड बंद

छात्र संगठनों के झारखंड बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है. सभी जिलों में 5000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

security arrangements on Jharkhand band
security arrangements on Jharkhand band
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:31 PM IST

देखें पूरी रिपोर्ट

रांची: नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर मुकम्मल बंदोबस्त किए गए हैं. राज्य के वैसे जिले जो छात्र संगठनों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं वहां पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत जिलों के एसपी को दी गई है. एक दिवसीय झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले में अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि नियोजन नीति 740 के विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से शुरू हुआ है. आंदोलन के अंतिम दिन यानी 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें- 60-40 नाय चलतो: झारखंड बंद को मूलवासी सदान मोर्चा का समर्थन, नीति बनने तक संयुक्त बिहार वाली व्यवस्था की मांग

रांची, बोकारो और धनबाद में विशेष सतर्कता: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए गए हैं. खासकर रांची बोकारो और धनबाद जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत सभी पुलिस अधीक्षकों को दी गई है. आईजी अभियान के अनुसार बंद को देखते हुए स्पेशल ब्रांच और झारखंड पुलिस के दूसरे विंग भी छात्र संगठनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. झारखंड के किसी भी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई असर ना पड़े इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं.

5000 से ज्यादा अतरिक्त बल जिलों में तैनात: वहीं, राज्यभर में 5000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल बंद समर्थकों से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से छात्र संगठनों को पहले ही याचिका दिया गया है कि अगर वे सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसका भुगतान उन्हीं से करवाया जाएगा. पुलिस की तरफ से सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बुधवार की सुबह 6 बजे से ही सुरक्षा में तैनात जवान अपने अपने पोस्ट पर तैनात हो जाएंगे. राज्य के सभी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी विशेष निगरानी रखने की हिदायत पुलिसकर्मियों को दी गई है. वहीं यातायात के साधनों पर कोई असर न पड़े इसके लिए भी बस अड्डों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Student Protest in Ranchi: सीएम आवास घेरने का छात्रों का प्रयास असफल, पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लिया

कंट्रोल रूम से रखी जायेगी नजर: राजधानी रांची सहित तमाम वैसे संवेदनशील जिले जहां छात्र संगठनों के द्वारा उत्पात मचाने की सूचना है वैसे जिलों में कंट्रोल रूम से ही पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी बंद समर्थकों पर नजर रखी जाएगी. आईजी अभियान ने बताया कि राज्य के हर जिले में बंद समर्थकों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किए ही गए हैं साथ में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

रांची: नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर मुकम्मल बंदोबस्त किए गए हैं. राज्य के वैसे जिले जो छात्र संगठनों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं वहां पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत जिलों के एसपी को दी गई है. एक दिवसीय झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले में अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि नियोजन नीति 740 के विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से शुरू हुआ है. आंदोलन के अंतिम दिन यानी 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें- 60-40 नाय चलतो: झारखंड बंद को मूलवासी सदान मोर्चा का समर्थन, नीति बनने तक संयुक्त बिहार वाली व्यवस्था की मांग

रांची, बोकारो और धनबाद में विशेष सतर्कता: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए गए हैं. खासकर रांची बोकारो और धनबाद जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत सभी पुलिस अधीक्षकों को दी गई है. आईजी अभियान के अनुसार बंद को देखते हुए स्पेशल ब्रांच और झारखंड पुलिस के दूसरे विंग भी छात्र संगठनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. झारखंड के किसी भी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई असर ना पड़े इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं.

5000 से ज्यादा अतरिक्त बल जिलों में तैनात: वहीं, राज्यभर में 5000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल बंद समर्थकों से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से छात्र संगठनों को पहले ही याचिका दिया गया है कि अगर वे सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसका भुगतान उन्हीं से करवाया जाएगा. पुलिस की तरफ से सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बुधवार की सुबह 6 बजे से ही सुरक्षा में तैनात जवान अपने अपने पोस्ट पर तैनात हो जाएंगे. राज्य के सभी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी विशेष निगरानी रखने की हिदायत पुलिसकर्मियों को दी गई है. वहीं यातायात के साधनों पर कोई असर न पड़े इसके लिए भी बस अड्डों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Student Protest in Ranchi: सीएम आवास घेरने का छात्रों का प्रयास असफल, पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लिया

कंट्रोल रूम से रखी जायेगी नजर: राजधानी रांची सहित तमाम वैसे संवेदनशील जिले जहां छात्र संगठनों के द्वारा उत्पात मचाने की सूचना है वैसे जिलों में कंट्रोल रूम से ही पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी बंद समर्थकों पर नजर रखी जाएगी. आईजी अभियान ने बताया कि राज्य के हर जिले में बंद समर्थकों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किए ही गए हैं साथ में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.