रांची: राजधानी रांची में बैंक के अंदर से ही रेकी कर पैसे गायब करने वाला गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला रांची के सुखदेव नगर इलाके का है. इस बार अपराधियों ने संतोष उरांव नाम के ईंट कारोबारी के ऊपर खुजली वाला पाउडर फेंक कर उनके कार में रखे 5.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. मामले को लेकर संतोष ने रांची के सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. सीसीटीवी कैमरे में खुजली वाला पाउडर फेंकते हुए अपराधी की तस्वीर कैद हुई है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: 15 लाख के इनामी इंदल गंझू ने रांची में किया सरेंडर, 145 से ज्यादा नक्सल कांडों रहा है शामिल
खुजली पाउडर डालकर उड़ाए पैसे: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज के पास संतोष अपने कार के पंचर टायर को बनवा रहे थे. इसी दौरान एक अपराधी उनके पीछे पहुंचता है और खुजली वाला पाउडर डालकर वहां से चला जाता है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक अपराधी संतोष की गर्दन पर खुजली वाला पाउडर डाल रहा है. खुजली वाला पाउडर शरीर पर पड़ते ही संतोष पूरी तरह से परेशान हो जाते हैं और अपने कार का लॉक खोल कर उसमें से कुछ पैसे निकाल कर सामने वाली दुकान से टेलकम पाउडर खरीदने चले जाते हैं, ताकि उन्हें खुजली से कुछ राहत मिले.
खुजली से परेशान संतोष जब वापस लौटते हैं तो देखते हैं कि उनकी कार में पैसों से भरा बैग गायब है. संतोष को समझते देर नहीं लगती है कि अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ बैंक से उनका पीछा किया और फिर पैसे गायब कर दिए. पैसे गायब होने के बाद संतोष सुखदेव नगर थाना पहुंचे और वहां पर मामला दर्ज करवाया.
क्या है पूरा मामला: संतोष उरांव ने बताया कि वे ईंट सप्लाई का काम करते हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चेक में पेमेंट किया था. चेक के जरिये नगद पैसे लेने के लिए ही वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर के पास स्थित स्टेट बैंक के हरमू शाखा से पैसे निकालने गए थे. उनके पास पहले दो लाख रुपये मौजूद थे जबकि उन्होंने बैंक से 3.50 लाख रुपये निकाले. पैसे निकालकर वह अपने भाई के साथ अपनी कार से सबसे पहले हरमू में ही एक होटल में गए और वहां पर खाना खाया. खाना खाने के बाद वे अपने भाई के साथ अपने घर मोराबादी के लिए निकल पड़े.
किशोरगंज चौक के पास पहुंचने पर उनकी कार बाईं की तरफ थोड़ा झुकने लगी. हालांकि उन लोगों ने कार रोका नहीं और उन्हें लगा कि नईं कार है तो शायद एलाइनमेंट में कुछ दिक्कत हो रहा होगा. इतने में कुछ ऑटो चालकों ने इशारा कर यह बताया कि आपके कार का एक चक्का पंचर है. जिसके बाद किशोरगंज चौक के पास ही स्थित एक पंचर दुकान में उनका भाई पंचर बनवाने लगा और वे अपने वाहन को लॉक कर पास में ही खड़े हो गए. इसी बीच अचानक उनकी गर्दन से लेकर पूरे शरीर में खुजली होने लगी. इसी का फायदा उठा कर अपराधी उनके कार में रखे 5.50 लाख रुपये उड़ा ले गए.
टायर भी अपराधियों ने ही किया पंचर: दरअसल राजधानी रांची में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लगातार बैंकों से पैसा निकालने वालों की रेकी कर उनके पैसे गायब कर रहा है. रांची में इस महीने यह तीसरा मामला है .लेकिन इस मामले में अपराधियों ने पहले तो कार के टायर को पंचर किया और फिर जैसे ही कार मालिक टायर का पंचर बनाने के लिए रुके उन पर खुजली वाला पाउडर फेंक कर के पैसे गायब कर दिए.
जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलने के बाद सुखदेव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में भी खुजली का पाउडर फेंकने वाला अपराधी दिखाई दे रहा है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.