रांचीः प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. रिजवान आलम पिछले तीन चुनावों में पहले मतदाता की श्रेणी में शामिल होते आए हैं. ये पेशे से दर्जी का काम करते है.
रिजवान ने बताया कि पहले मतदाता बनने के लिए डेढ़ घंटे तक पहली पंक्ति में खड़े रहे. 2 किलोमीटर पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि इससे पहले दो बार उन्हें पहला मतदाता होने का गौरव प्राप्त हुआ है. पहली बार उन्हें शरबत पिलाकर सम्मानित किया गया था, जबकि दूसरी बार माला पहना कर सम्मानित किया गया. जबकि इस बार उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग से दो बार सांसद रह चुके हैं भुवनेश्वर मेहता, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल
बता दें कि रिजवान कद में छोटे दिखते हैं लेकिन उनका ओहदा बड़ा हो गया है. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में धैर्य का इम्तिहान पास कर पहले मतदाता बनने का गौरव प्राप्त किया है.