बेड़ो,रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड का पहला कोरोना संक्रमित 58 साल का मरीज का नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार को घर वापसी की है. करांजी गांव के ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और ताली बाजा कर स्वागत किया.
वहीं, स्वागत के लिए रंगीन कारपेट बिछाया गया. लोग सामाजिक दूरी बनाकर सड़क के दोनों ओर स्वागत के लिए फूल लेकर खड़े थे. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों के गांव का पहला पॉजिटिव मरीज के ठीक होने की खुशी है. वहीं, गांव के जो अन्य तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिम्स के आइसोलेशन में है. उन्हें भी छुट्टी मिलती तो हमलोगों की खुशी और बढ़ जाती.
बता दें कि बेड़ो क्षेत्र से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात में जाने वाले 11 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिन्हें क्वॉरेंटाइन का समय पुरा होने के बाद 16 वें दिन के बाद घर छोड़ा गया था. जिसमें करांजी के मरीज कोरोना पॉजिटिव भी थे. दो दिन बाद 19 अप्रैल को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 20 अप्रैल को फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को रिम्स आइसोलेशन में उपचार के लिए भेजा दिया था. मरीज के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें प्रशासन ने एम्बुलेंस से घर पहुंचाया.