रांचीः राजधानी में दिनदहाड़े एक कारोबारी को जान से मारने की कोशिश की गई है. हाथों में पिस्टल लिए दोनों अपराधियों ने सुमन कुमार साहू नाम के कारोबारी पर फायरिंग की, लेकिन मौके पर अपराधियों की पिस्टल ने धोखा दे दिया. इस कारण सुमन की जान बच गई. अपराधियों की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, रांची के चर्च रोड में रहने वाले कारोबारी सुमन कुमार साहू शुक्रवार की सुबह अपने पुराने घर में चल रहे रिपेयरिंग का काम देखने के लिए गए हुए थे. घर के बाहर खड़े होकर वह मजदूरों को उनका काम समझा रहे थे. उसी समय दो युवक उनके पास पहुंचे और पिस्टल निकालकर ट्रिगर दबा दिया लेकिन मिसफायर होने के कारण गोली नहीं चली. अपराधी इससे पहले की दोबारा फायरिंग करते सुमन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे, लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों अपराधी हाथ में पिस्टल लिए ही पैदल ही भाग खड़े हुए. कुछ लोगों ने दोनों अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वे संकरी गलियों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 95 फीसदी जनता की समस्याओं का किया निदान: ढुल्लू महतो
जेल से रची गई है साजिश
सुमन कुमार रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के चर्च रोड के रहने वाले हैं. उनके इस इलाके में कई लॉज चलते हैं. सुमन कुमार के अनुसार उनके मित्र गुड्डू खान की हत्या की गई थी. गुड्डू खान हत्याकांड में मुख्य गवाह साजिद अंसारी और ताहिर को गवाही देने में मदद की थी. इस वजह से हत्या के आरोपी नियाज अंसारी और बबलू अंसारी को अब सजा होने वाली है. सुमन कुमार के अनुसार जेल में बंद अपराधी नियाज अंसारी और बबलू अंसारी ने उन्हें जान से मारने के लिए अपराधियों को भेजा था. सुमन के अनुसार दोनों जेल में बंद है और वहीं से उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
दर्ज हुआ मामला
सुमन कुमार के बयान पर रांची के डेली मार्केट थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सुमन के घर के आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों अपराधी सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि दोनों के हाथों में हथियार है और वे पैदल ही फरार हो रहे हैं. पुलिस अपने मुखबिरों के माध्यम से अपराधियों की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है. डेली मार्केट थानेदार ने बताया कि सुमन के घर के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.