रांचीः राजधानी के पंडरा इलाके में शनिवार की देर रात एक 16 वर्षीय नबालिग लड़की को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल लड़की को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के पंडरा ओपी के पिस्का मोड़ स्थित गुरुद्वारा के पास एक कार में सवार तीन अपराधियों ने रुचि कुमारी को गोली मार दी. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में रुचि को दो गोलियां लगी ,जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ी.
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जैसे ही दौड़े कार में सवार तीन अपराधी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में रुचि को पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचाया. रुचि के पैर और हाथ में 2 गोलियां लगी हैं.
हालांकि फिलहाल वह खतरे से बाहर है. घायल रुचि ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी कार में सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया वह इससे पहले भाग पाती उसे गोली लग गई.
मामा दो दिन पहले ही गया है जेल
मिली जानकारी के अनुसार रुचि कुमारी का मामा विकास सिंह दो दिन पहले ही गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस को शक है कि गांजा तस्करी के विवाद में ही विकास के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी एक उजले रंग की कार में सवार होकर आए थे.