खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में बार बालाओं के डांस के दौरान फायरिंग (Firing in Khagaria ) करते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. आर्केष्ट्रा के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मामला जिले के चौथम थाना इलाके के हरदिया गांव का है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : ई सिवान है भइया.. यहां हाथ में कट्टा और बार बालाओं का ठुमका सब खुलेआम है!
आर्केष्ट्रा देख रहे लक्ष्मण यादव को लगी गोलीः बताया जा रहा है कि आर्केष्ट्रा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच एक गोली पंडाल के बांस में लग कर दर्शक लोटन यादव के 40 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव के पैर में लग गई. गोली लगते ही भगदड़ का माहौल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग करने वाले कृष्ण सिंह पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि आयोजन के दौरान इस तरह खुलेआम फायरिंग की भनक चौथम पुलिस को नहीं लगी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.
हरदिया गांव की है फायरिंग की घटनाः वीडियो में बार बालाओं (Bar Girls Dance In Khagaria) के डांस का है, जिसमें एक युवक खुलकर फायरिंग करते दिख रहे हैं. चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के वार्ड 10 निवासी राम सिंह की ओर से आर्केष्ट्रा में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था, जिसमें कृष्ण सिंह नामक के एक व्यक्ति ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. फायरिंग के कारण मौके पर दहशत का माहौल था. फायरिंग करने वाले व्यक्ति आयोजनकर्ता का भाई बताया जा रहा है.
नोट-ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.