रांचीः पिछले एक सप्ताह से झारखंड की राजधानी रांची सहित दूसरे शहरों में अगलगी की घटनाएं बढ़ गई है. धनबाद में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राजधानी से भी एक आरओ सेंटर में आग लग गई. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित आरओ सेंटर में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई. इस घटना में पूरा सेंटर जलकर खाक हो गया है.
यह भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: आशीर्वाद टावर में दीये से लगी आग, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी, मौत का मंजर देख कांप गई रूह
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्या नगर में रागनी स्टोर नामक एक दुकान है, जो आरओ सेंटर है. मंगलवार की रात करीब 2 बजे शार्ट सर्किट की वजह से अचानक रागनी स्टोर में आग लग गई. आग इतना भयावह था कि उसकी लपटें दुकान से बाहर निकल रही थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची. घंटों मशक्कत करने के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
हलांकि इस मामले में अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. सबसे बड़ी गनीमत तो यह रही कि जिस समय दुकान में आग लगी, तब दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. लेकिन आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. उन्होंने कहा कि आवश्यतका हुआ तो एफएसएल की टीम से भी मामले की जांच कराई जाएगी.
रांची में पिछले 20 दिनों में 8 से अधिक आग लगी की घटनाएं हुई हैं. इसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले सप्ताह रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट के रेस्ट हाउस में आग लगने की वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. इसी सप्ताह रविवार को रांची के पंडरा और बरियातू इलाके में दो अपार्टमेंट में आग लगी थी. इसमें फंसी एक बच्ची को पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था.