रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. रांची में दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी तैयार रखा गया है. इस बार भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित थाना के बाहर भी दमकल वाहन तैनात किए जाएंगे. अग्निशमन विभाग की ओर से पूरे राज्य के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
यूं तो सालों भर अग्निशमन विभाग 24 घंटे अलर्ट पर रहती है, लेकिन पर्व-त्योहारों के दौरान इनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है. खासकर दीपावली में तो कुछ ज्यादा ही. इस बार भी दीपावली को लेकर राजधानी के चार फायर स्टेशनों में दमकल वाहन तैयार है, जो पूरी तरह तैयारी की स्थिति में खड़े है. आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम विभाग की ओर से किया गया है. इधर, अग्निशमन मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. विभाग हर इमरजेंसी की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार होगी. स्टेट फायर ऑफिसर बंधु उरांव ने बताया कि दीपावली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हर स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन तैयार है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव हुए कोरोना संक्रमित, मेडिका में कराए गए भर्ती
राजधानी में कैसी है व्यस्था
रांची में अग्निमशन विभाग के पास एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म दमकल, एक झाग वाला दमकल वाहन, चार छोटा फायर ब्रिगेड वाहन समेत कुल 20 दमकल है. सभी दमकल वाहनों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है. थोड़ी बहुत जो खराबी थी, उन्हें भी हाल में ही गैराज भेज कर ठीक करवा ली गई है. शहर के सभी फायर स्टेशनों से सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच जाएगी, जबकि आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने सभी जरूरी सामान मौजूद रखे हैं. आग बझाने के लिए फॉम, हैलमेट, गंबूट, फायरमैन एक्ट और सिलिंग हुक पहले से स्टॉक में है. रांची में इस बार भीड़ वाले इलाकों के थानों पर भी दमकल की गाड़ियां खड़ी रहेगी, जिन पर पूरी टीम मौजूद रहेगी और पानी और फॉम से दमकलें भरी हुई रहेगी.
बरतें ये सावधानियां...
- बच्चों को अकेले पटाखे नहीं जलाने दें. पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी और मिट्टी साथ रखें. जल्दबाजी में पटाखे नहीं जलाएं. खाली बोतल में रखकर पटाखे नहीं फोड़ें. आग लगने के संभावित इलाकों में दीपक न जलाएं और न ही पटाखे छोड़े. अगलगी देखकर अंदेखा न करें. तत्काल फायर या पुलिस को जानकारी दें. लाइसेंसी विश्वसनीय दुकानों से ही पटाखा खरीदें. पटाखों के पैकेट पर अंकित सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करें. पटाखों को जलाने के लिए मोमबत्ती या अगरबत्ती का ही प्रयोग करें. माचिस के प्रयोग से बचें. हवाई पटाखों में आग लगाने से पहले यह सुनिश्चित हो ले कि उसकी दिशा सही है या नहीं. आतिशबाजी के समय सिंथेटिक और लूज कपड़े नहीं पहनें. तेज आवाज करने वाले पटाखों से बच्चों को दूर रखें. आतिशबाजी भरसक किसी खाली स्थान पर की जाए. आतिशबाजी के बाद उसके अवशेषों को जमीन के नीचे अथवा पानी में डिस्पोज करें.
ये भी पढ़ें-दुमका का राजधानी रांची जैसा करेंगे विकास, ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता बसंत सोरेन ने किया ऐलान
क्या न करें
- रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच तेज आवाज वाले पटाखें न जलाएं. पटाखों को हाथ में पकड़कर आग लगाने की भूल न करें. बिजली के तार, पेड़ या अन्य प्रकार के अवरोध के नीचे रॉकेट अथवा अन्य प्रकार के हवाई पटाखें न जलाएं. यह जानलेवा हो सकता है. आम रास्ता या घर के अंदर आतिशबाजी न करें. घनी आबादी अथवा भीड़ वाले स्थान पर आतिशबाजी न करें. अधजले पटाखों को कभी भी नजदीक से देखने की भूल न करें, न ही उसे दोबारा जलाएं. अवैध तौर पर बनाये गए पटाखें न जलाएं.
रांची के अग्निशमन के चार फायर स्टेशनों के नंबर यहां उपलब्ध है.
फायर स्टेशन | फोन नंबर |
डोरंडा फायर स्टेशन | 9304953404 |
पिस्का मोड़ फायर स्टेशन | 9304953405 |
ऑड्रे हाउस फायर स्टेशन | 9304953406 |
धुर्वा फायर स्टेशन | 9304953407 |