ETV Bharat / state

रांची: हिंदपीढ़ी में बहन की शादी की तैयारी में थे 3 भाई, आग ने मचा दी तबाही - रांची के हिंदपीढ़ी में आग

रांची में हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में एक व्यक्ति के घर आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था. इस अगलगी में इम्तियाज के घर में लाखों के रखे सामान जलकर राख हो गए. इम्तियाज ने अपनी बहन की शादी के लिए भी घर में कई सामान खरीदकर रखे थे, जो इस आग ने बर्बाद कर दिया.

Fire caused havoc in Hindpidhi in ranchi
भीषण आग
author img

By

Published : May 22, 2020, 2:35 PM IST

रांची: शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक परिवार की जिंदगी आग ने तबाह कर दी. हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहने वाले इम्तियाज का घर शुक्रवार को हुई अगलगी में जलकर राख हो गया. इसके साथ ही इम्तियाज की बहन की शादी के सपने भी जलकर राख हो गए.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाशुक्रवार को हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में इम्तियाज खान नाम के व्यक्ति के घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस अगलगी में इम्तियाज का पूरा घर जलकर राख हो गया. आग इतनी भयवाह थी कि किसी को कुछ सोचने और समझने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते सबकुछ राख हो गया. स्थानीय लोग आग लगे देख तुरंत हरकत में आए और अपने-अपने घरों से मोटर चालू कर आग पर काबू पाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरा घर और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गएछोटी बहन के दहेज के सामान के साथ नगद भी आग में हुआ स्वाहाहिंदीपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहने वाले इम्तियाज और उनके दो भाई अपनी छोटी बहन मोना की शादी की तैयारियों में पिछले चार महीनों से जुटे हुए थे. तीनों भाइयों के घर आसपास हैं. एक-एक कमरों के मकान में तीनों भाई अपने परिवार और बहन के साथ रहते हैं. पिता का साया काफी पहले इनके सर से उठ चुका है, जिसके कारण बहन की शादी की जिम्मेवारी तीनों भाइयों पर ही है. इसलिए एक तरफ वो लोग लड़का भी देख रहे थे और दूसरी तरफ बहन के लिए कुछ गहने और दहेज में देने के लिए टीवी, फ्रिज जैसे सामान भी खरीदे थे, लेकिन इस आग में सबकुछ बर्बाद हो गया. टीवी, फ्रिज, गहने, अलमारी और 70 हजार नगद सब इस आग में जलकर खत्म हो गये.


इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः लॉकडाउन में वट सावित्री पूजा, महिलाओं ने की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा


ईद के सामान भी जल गए
इम्तियाज के घर के रहने वाले लोग ईद के मौके पर बाजार में पकवान बनाकर बेचा करते हैं. उन्होंने सोचा था कि चांद रात को पकवान बनाकर मोहल्ले में बेचा जाएगा ताकि कुछ आमदनी हो सके, उसके लिए उन्होंने कच्चे माल भी खरीद कर रखे थे, लेकिन इस अगलगी में सबकुछ बर्बाद हो गया.

गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी में कोरोना को लेकर पिछले 50 दिनों से इलाके को सील रखा गया है. यहां के लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में उनके व्यापार और दूसरे कामों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. ईद को लेकर कुछ उम्मीदें लोगों के मन में थी और वे उसकी तैयारी में भी जुटे हुए थे, लेकिन इम्तियाज और उसके पूरे परिवार के यह सपने तो टूटे ही साथ ही बहन की शादी के सपने भी चकनाचूर हो गया.

रांची: शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक परिवार की जिंदगी आग ने तबाह कर दी. हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहने वाले इम्तियाज का घर शुक्रवार को हुई अगलगी में जलकर राख हो गया. इसके साथ ही इम्तियाज की बहन की शादी के सपने भी जलकर राख हो गए.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाशुक्रवार को हिंदपीढ़ी के मुजाहिद नगर में इम्तियाज खान नाम के व्यक्ति के घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस अगलगी में इम्तियाज का पूरा घर जलकर राख हो गया. आग इतनी भयवाह थी कि किसी को कुछ सोचने और समझने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते सबकुछ राख हो गया. स्थानीय लोग आग लगे देख तुरंत हरकत में आए और अपने-अपने घरों से मोटर चालू कर आग पर काबू पाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरा घर और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गएछोटी बहन के दहेज के सामान के साथ नगद भी आग में हुआ स्वाहाहिंदीपीढ़ी के मुजाहिद नगर में रहने वाले इम्तियाज और उनके दो भाई अपनी छोटी बहन मोना की शादी की तैयारियों में पिछले चार महीनों से जुटे हुए थे. तीनों भाइयों के घर आसपास हैं. एक-एक कमरों के मकान में तीनों भाई अपने परिवार और बहन के साथ रहते हैं. पिता का साया काफी पहले इनके सर से उठ चुका है, जिसके कारण बहन की शादी की जिम्मेवारी तीनों भाइयों पर ही है. इसलिए एक तरफ वो लोग लड़का भी देख रहे थे और दूसरी तरफ बहन के लिए कुछ गहने और दहेज में देने के लिए टीवी, फ्रिज जैसे सामान भी खरीदे थे, लेकिन इस आग में सबकुछ बर्बाद हो गया. टीवी, फ्रिज, गहने, अलमारी और 70 हजार नगद सब इस आग में जलकर खत्म हो गये.


इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः लॉकडाउन में वट सावित्री पूजा, महिलाओं ने की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा


ईद के सामान भी जल गए
इम्तियाज के घर के रहने वाले लोग ईद के मौके पर बाजार में पकवान बनाकर बेचा करते हैं. उन्होंने सोचा था कि चांद रात को पकवान बनाकर मोहल्ले में बेचा जाएगा ताकि कुछ आमदनी हो सके, उसके लिए उन्होंने कच्चे माल भी खरीद कर रखे थे, लेकिन इस अगलगी में सबकुछ बर्बाद हो गया.

गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी में कोरोना को लेकर पिछले 50 दिनों से इलाके को सील रखा गया है. यहां के लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में उनके व्यापार और दूसरे कामों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. ईद को लेकर कुछ उम्मीदें लोगों के मन में थी और वे उसकी तैयारी में भी जुटे हुए थे, लेकिन इम्तियाज और उसके पूरे परिवार के यह सपने तो टूटे ही साथ ही बहन की शादी के सपने भी चकनाचूर हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.