ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में 270 लोगों पर FIR, बेड़ो थाना का घेराव करने आए थे ग्रामीण - बेड़ो पुलिस प्रशासन

रांची के बेड़ो में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला सामने आया. बता दें कि सचिन हत्याकांड के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बेड़ो थाना का घेराव करने पहुंचे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ी.

FIR filed against people for not following social distancing in ranchi
आक्रोशित ग्रामीण
author img

By

Published : May 10, 2020, 1:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:30 PM IST

रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के टेरो चटकपुर महुगांव में मंगलवार की रात टेंपो चालक सचिन गोप की हत्या हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को चटकपुर के ग्रामीणों ने बेड़ो थाना का घेराव किया. बेड़ो पुलिस प्रशासन ने 20 नामजद ग्रामीणों और 250 अज्ञात पर धारा 144 का उलंघन, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.

इन पर हुआ मामला दर्ज

बेडो थाना में तपेश्वर गोप, रामकेश्वर गोप, ब्रजमोहन महतो, आदित गोप, दीपक गोप, राजू गोप, जसवंत गोप, सुधीर गोप, रोहित गोप, प्रदीप गोप, तारस गोप, संतोष सिंह, भैरो महतो, धनेश्वर महतो, मनिंद्र महतो, विकास गोप, राजदीप गोप, शांतनु महतो, सतेस गोप, बालक गोप समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188/269/270 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए

बता दें कि गुरुवार को सचिन हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बेड़ो पहुंचे थे. ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई थी. पुलिस पदाधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौट गए थे.

रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के टेरो चटकपुर महुगांव में मंगलवार की रात टेंपो चालक सचिन गोप की हत्या हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को चटकपुर के ग्रामीणों ने बेड़ो थाना का घेराव किया. बेड़ो पुलिस प्रशासन ने 20 नामजद ग्रामीणों और 250 अज्ञात पर धारा 144 का उलंघन, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.

इन पर हुआ मामला दर्ज

बेडो थाना में तपेश्वर गोप, रामकेश्वर गोप, ब्रजमोहन महतो, आदित गोप, दीपक गोप, राजू गोप, जसवंत गोप, सुधीर गोप, रोहित गोप, प्रदीप गोप, तारस गोप, संतोष सिंह, भैरो महतो, धनेश्वर महतो, मनिंद्र महतो, विकास गोप, राजदीप गोप, शांतनु महतो, सतेस गोप, बालक गोप समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188/269/270 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए

बता दें कि गुरुवार को सचिन हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बेड़ो पहुंचे थे. ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई थी. पुलिस पदाधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौट गए थे.

Last Updated : May 24, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.