रांचीः कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू ग्राम निवासी जीतू मुंडा की मृत्यु कुछ दिन पहले आईटीबीपी के समीप रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में हो गई थी. कांके पश्चिमी जिप सदस्य हकीम अंसारी ने गुरुवार को मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में उनको सांत्वना देते हुवे आर्थिक मदद दी.
इस मौके पर जिप सदस्य हकीम अंसारी ने मृतक की पत्नी गीता देवी को नगद 2 हजार रुपए और 50 किलो चावल की तत्काल मदद दी. अंसारी ने बताया कि बीते 26 जुलाई को सुकुरहुट्टू निवासी जीतू मुंडा रिंग रोड आईटीबीपी के समीप साइकिल से सड़क क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने जीतू मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे जीतू की मौके पर ही मौत हो गई थी.
घर में जीतू मुंडा इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. अब उसके गुजर जाने से परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है. जीतू मुंडा अपने पीछे पत्नी गीता देवी के अलावा एक छोटी बेटी और 3 बेटों को छोड़ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,130 संक्रमित, 142 की मौत
जिप सदस्य अंसारी ने इस मौके पर डालसा के पीएलवी जमील अख्तर को सूचना देकर सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता हेतु मृतक के परिजनों से जरूरी कागजात के साथ डालसा में आवेदन करवाया, ताकि परिजनों को सरकारी लाभ मिल सके. इस दौरान मौके पर डॉ जमील, सीताराम मुंडा, चांद मंसूरी, रफीक अंसारी, सलामत अंसारी, बिगू मुंडा उपस्थित थे.