रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरे पर असम गए हैं. रांची एयरपोर्ट से विशेष विमान से कोलकाता और फिर असम पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ेंःमधुपुर विधानसभा उपचुनाव: सीएम हेमंत ने जनसभा को किया संबोधित, जेएमएम प्रत्याशी को वोट देने की अपील
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव स्टार प्रचारक के तौर पर असम गए हैं. असम से पहले वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल में भी पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार किया है. असम दौरे के दौरान डॉ रामेश्वर उरांव सिलचर, काछार, करीम नगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
जनता तय करती है अंतिम फैसला
असम जाने से पहले एयरपोर्ट पर डाॅ उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी अच्छा परफॉर्म करेगी. असम में उनकी जीत सुनिश्चित है. इसके साथ ही बंगाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि बाघमुंडी में प्रचार के लिए गए थे अब सिलचर जा रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता को वोट देने की अपील करेंगे. चुनाव में सबको जनता के बीच जाने का अधिकार है. लेकिन, अंतिम फैसला जनता ही तय करती है.