ETV Bharat / state

हटाई गईं रांची की महिला थानेदार, जैप-10 के सिपाही के साथ मारपीट का आरोप

रांची के होटवार में तैनात महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर महिला सिपाही पर मारपीट का आरोप है. उनके साथ ही एएसआई जीरामणि हांसदा को भी हटाया गया है.

female police station officer was removed In Ranchi
रांची के होटवार में तैनात महिला थानेदार के किया गया लाईन हाजिर
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 11:45 AM IST

रांची: महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी को हटा दिया गया है, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. महिला थानेदार पर जैप-10 की महिला सिपाही भरोसी पूर्ति पर मारपीट का आरोप है. महिला थानेदार के अलावा एएसआई जीरामणि हांसदा को भी हटाया गया है. इसके अलावा दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. इससे संबंधित आदेश रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दहेज में तीन लाख नहीं दिए तो वाट्सएप पर दिया तलाक..तलाक..तलाक

क्या है पूरा मामला

जैप-10 होटवार में तैनात महिला सिपाही ने एसएसपी को जानकारी दी है कि 25 मई को उन्होंने अपने पति रामकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसके ठीक अगले दिन रामकुमार को महिला थाना बुलाया गया था. लेकिन महिला सिपाही को नहीं बुलाया गया था. फिर भरोसी पूर्ति को 28 मई को महिला थानेदार के नंबर से फोन कर थाना आने को कहा गया. भरोसी पूर्ति के मुताबिक, 12 बजे वह थाना पहुंच गई थी. तकरीबन 2.30 बजे महिला थाना में दर्ज केस में उनके काउंसिलिंग की शुरूआत हुई.

महिला सिपाही ने आरोप लाया कि काउंसिलिंग के दौरान सिर्फ उससे ही सारे प्रश्न किए जा रहे थे, जबकि पति से कोई सवाल नहीं पूछे जा रहे थे. ऐसे में भरोसी पूर्ति के थानेदार के समक्ष विरोध किए जाने के बाद महिला थानेदार ने दरवाजा बंद कर पति के सामने ही बुरी तरह पीटा.

कोतवाली एएसपी ने की थी जांच

महिला थानेदार पर मारपीट का आरोप लगने के बाद कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत ने मामले की जांच की. जांच में महिला थानेदार को दोषी पाए जाने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपा गया. उसी के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की.

रांची: महिला थाना प्रभारी श्रीति कुमारी को हटा दिया गया है, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. महिला थानेदार पर जैप-10 की महिला सिपाही भरोसी पूर्ति पर मारपीट का आरोप है. महिला थानेदार के अलावा एएसआई जीरामणि हांसदा को भी हटाया गया है. इसके अलावा दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. इससे संबंधित आदेश रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दहेज में तीन लाख नहीं दिए तो वाट्सएप पर दिया तलाक..तलाक..तलाक

क्या है पूरा मामला

जैप-10 होटवार में तैनात महिला सिपाही ने एसएसपी को जानकारी दी है कि 25 मई को उन्होंने अपने पति रामकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसके ठीक अगले दिन रामकुमार को महिला थाना बुलाया गया था. लेकिन महिला सिपाही को नहीं बुलाया गया था. फिर भरोसी पूर्ति को 28 मई को महिला थानेदार के नंबर से फोन कर थाना आने को कहा गया. भरोसी पूर्ति के मुताबिक, 12 बजे वह थाना पहुंच गई थी. तकरीबन 2.30 बजे महिला थाना में दर्ज केस में उनके काउंसिलिंग की शुरूआत हुई.

महिला सिपाही ने आरोप लाया कि काउंसिलिंग के दौरान सिर्फ उससे ही सारे प्रश्न किए जा रहे थे, जबकि पति से कोई सवाल नहीं पूछे जा रहे थे. ऐसे में भरोसी पूर्ति के थानेदार के समक्ष विरोध किए जाने के बाद महिला थानेदार ने दरवाजा बंद कर पति के सामने ही बुरी तरह पीटा.

कोतवाली एएसपी ने की थी जांच

महिला थानेदार पर मारपीट का आरोप लगने के बाद कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत ने मामले की जांच की. जांच में महिला थानेदार को दोषी पाए जाने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपा गया. उसी के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की.

Last Updated : Jun 4, 2021, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.