ETV Bharat / state

बुंडू में धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Bundu DSP

बुंडू के पेड़ाईडीह गांव निवासी काशीनाथ महतो का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के बदला गांव के भिनसायडीह के पास झाड़ी से शव बरामद मिला है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि काशीनाथ की हत्या धारदार हथियार से की गयी है.

farmer murdered in Bundu ranchi
बुंडू के पेड़ाईडीह
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:05 PM IST

रांची: बुंडू के पेड़ाईडीह गांव निवासी काशीनाथ महतो का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के बदला गांव के भिनसायडीह के पास झाड़ी से शव बरामद मिला है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि काशीनाथ की हत्या धारदार हथियार से की गयी है और शव छिपाने की नीयत से कुछ दूर घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है.

देखिए पूरी खबर

शव के पास से एक साइकिल भी बरामद हुआ है. खेती बाड़ी का कार्य करने वाला काशीनाथ साइकिल से अपनी जमीन की मापी कराने के लिए अमीन के पास गया था. इसी क्रम में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव के पास से फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र कर लिया है. बुंडू डीएसपी और तमाड़ पुलिस जांच में जुट गई.

रांची: बुंडू के पेड़ाईडीह गांव निवासी काशीनाथ महतो का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के बदला गांव के भिनसायडीह के पास झाड़ी से शव बरामद मिला है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि काशीनाथ की हत्या धारदार हथियार से की गयी है और शव छिपाने की नीयत से कुछ दूर घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है.

देखिए पूरी खबर

शव के पास से एक साइकिल भी बरामद हुआ है. खेती बाड़ी का कार्य करने वाला काशीनाथ साइकिल से अपनी जमीन की मापी कराने के लिए अमीन के पास गया था. इसी क्रम में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव के पास से फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र कर लिया है. बुंडू डीएसपी और तमाड़ पुलिस जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.