रांची: बुंडू के पेड़ाईडीह गांव निवासी काशीनाथ महतो का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के बदला गांव के भिनसायडीह के पास झाड़ी से शव बरामद मिला है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि काशीनाथ की हत्या धारदार हथियार से की गयी है और शव छिपाने की नीयत से कुछ दूर घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है.
शव के पास से एक साइकिल भी बरामद हुआ है. खेती बाड़ी का कार्य करने वाला काशीनाथ साइकिल से अपनी जमीन की मापी कराने के लिए अमीन के पास गया था. इसी क्रम में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव के पास से फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र कर लिया है. बुंडू डीएसपी और तमाड़ पुलिस जांच में जुट गई.