रांची: राजधानी के बेड़ो प्रखंड में रविवार की शाम जमकर बारिश हुई, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत भी हो गई. डेढ़ घंटे में करीब 80 एमएम बारिश हुई, जो इस साल के इतने कम समय की सर्वाधिक बारिश है.
किसान की मौत
बेड़ो प्रखंड के पहाड़कंडरिया गांव में तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से कृष्णा गोप नाम के एक किसान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, वह अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह खेत के बगल में पेड़ के नीचे छिप गए. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वह गुमला के निवासी थे और ससुराल में रहकर खेती-बारी का काम करता थे. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-मेयर ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कहा- बढ़ी बेरोजगारी के लिए केंद्र नहीं राज्य सरकार जिम्मेदार
भीषण गर्मी के बाद भारी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश के कारण बाजार टांड के समीप पानी का जमाव हो गया, जिससे राहगिर और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जन प्रतिनिधियों से कई बार कहा गया, लेकिन इस पर कोइ ध्यान नहीं दिया गया.