ETV Bharat / state

रांचीः फैक्ट्री थी सॉस की, बन रही थी ब्रांडेड विदेशी नकली शराब, छापेमारी में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 1:34 PM IST

रांची में नकली शराब का धंधा फिर से शुरू हो गया है. पुलिस ने इसबार एक सॉस बनाने वाली कंपनी में छापेमारी की. जहां सॉस बनाने की आड़ में नकली शराब का धंधा चल रहा था. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके के अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है.

नकली शराब बरामद

रांचीः राजधानी में शराब के अवैध कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. रांची के रातू थाना क्षेत्र में सॉस बनाने की कंपनी की आड़ में नकली शराब बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर नकली शराब और महंगे शराब के ब्रांड बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को रातू इलाके से लगातार नकली शराब के सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. छानबीन में रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी पंचायत के फेटा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री होने के सबूत मिले. पुलिस को यह जानकारी मिली कि इलाके में एक फैक्ट्री है, जहां सॉस बनाने के नाम पर अवैध नकली शराब बनाया जा रहा है. सटीक सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह सॉस फैक्ट्री पर छापेमारी की. फैक्ट्री के अंदर जाने पर पुलिस हैरान रह गई. फैक्ट्री के अंदर शराब की भट्ठी बनी हुई थी. जहां हर ब्रांड के शराब की बोतलों में नकली शराब भरा जा रहा था.

असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब

सॉस के नाम पर खोली गई फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था पुलिस ने मौके से लगभग 5000 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. नकली शराब की पैकेजिंग कर रहे चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. बाहर से स्प्रिट मंगा कर उसमें एक हिस्सा असली शराब और बाकी में स्प्रिट भर नए बोतलों में महंगे शराब के रैपर लगा बाजार में खपा दिया जाता था.

छापेमारी है जारी

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के सहयोग से नकली शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी जारी है. शाम तक इसमें और गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- भवन निर्माण विभाग से जुड़ी कई योजनाएं उतरी धरातल पर, अभी और कई काम हैं बाकी

लगातार हो रहे मौत के बाद जागी पुलिस

साल 2018 में रांची के हातमा में नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2017 में रांची के डोरंडा में नकली शराब पीने की वजह से पुलिस के 3 जवान सहित 8 लोग मौत के गाल में समा गए थे. इन दो घटनाओं के बाद रांची पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ कई कड़े कदम उठाने के आदेश दिए गए थे. जिस वजह से रांची में नकली शराब का धंधा कम हो गया था, लेकिन अब नकली शराब के कारोबारी दूसरे उत्पादों के नाम पर फैक्ट्री खोल उसमें नकली शराब बना रहे हैं.

रांचीः राजधानी में शराब के अवैध कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. रांची के रातू थाना क्षेत्र में सॉस बनाने की कंपनी की आड़ में नकली शराब बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर नकली शराब और महंगे शराब के ब्रांड बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को रातू इलाके से लगातार नकली शराब के सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. छानबीन में रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी पंचायत के फेटा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री होने के सबूत मिले. पुलिस को यह जानकारी मिली कि इलाके में एक फैक्ट्री है, जहां सॉस बनाने के नाम पर अवैध नकली शराब बनाया जा रहा है. सटीक सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह सॉस फैक्ट्री पर छापेमारी की. फैक्ट्री के अंदर जाने पर पुलिस हैरान रह गई. फैक्ट्री के अंदर शराब की भट्ठी बनी हुई थी. जहां हर ब्रांड के शराब की बोतलों में नकली शराब भरा जा रहा था.

असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब

सॉस के नाम पर खोली गई फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था पुलिस ने मौके से लगभग 5000 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. नकली शराब की पैकेजिंग कर रहे चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. बाहर से स्प्रिट मंगा कर उसमें एक हिस्सा असली शराब और बाकी में स्प्रिट भर नए बोतलों में महंगे शराब के रैपर लगा बाजार में खपा दिया जाता था.

छापेमारी है जारी

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के सहयोग से नकली शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी जारी है. शाम तक इसमें और गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- भवन निर्माण विभाग से जुड़ी कई योजनाएं उतरी धरातल पर, अभी और कई काम हैं बाकी

लगातार हो रहे मौत के बाद जागी पुलिस

साल 2018 में रांची के हातमा में नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2017 में रांची के डोरंडा में नकली शराब पीने की वजह से पुलिस के 3 जवान सहित 8 लोग मौत के गाल में समा गए थे. इन दो घटनाओं के बाद रांची पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ कई कड़े कदम उठाने के आदेश दिए गए थे. जिस वजह से रांची में नकली शराब का धंधा कम हो गया था, लेकिन अब नकली शराब के कारोबारी दूसरे उत्पादों के नाम पर फैक्ट्री खोल उसमें नकली शराब बना रहे हैं.

Intro:राजधानी रांची में शराब के अवैध कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं ।रांची के रातू थाना क्षेत्र में सॉस बनाने की कंपनी की आड़ में नकली शराब बनाया जा रहा था। पुलिस ने इस फैक्टरी पर छापेमारी कर लगभग 5000 लीटर नकली शराब और महंगे शराब के ब्रांड ओके रैपर बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


गुप्त सूचना पर हुई रेड
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को रातू इलाक़े से लगातार नकली शराब के सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी। छानबीन में यह पता चला कि रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी पंचायत के फेटा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री होने के सबूत मिले। पुलिस को यह जानकारी मिली कि इलाके में एक स्वास्थ्य फैक्ट्री है जहां सॉस बनाने के नाम पर अवैध नकली शराब बनाया जा रहा है। सटीक सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस और की कीयूआरटी की टीम ने मंगलवार की सुबह एक साथ सॉस फैक्ट्री पर छापेमारी की। फैक्ट्री के अंदर जाने पर पुलिस हैरान रह गई। फैक्ट्री के अंदर शराब की भठ्ठी बनी हुई थी। जहां हर ब्रांड के शराब की बोतलों में नकली शराब भरा जा रहा था।


असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब

सास के नाम पर खोली गई फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था पुलिस ने मौके से लगभग 5000 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। मौके से नकली शराब की पैकेजिंग कर रहे चार व्यक्ति हिरासत में लिए गए है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार यहाँ बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था।बाहर से स्प्रिट मंगा कर उसमें एक हिस्सा असली शराब और बाकी में स्प्रिट भर नए बोतलों में महंगे शराब के रैपर लगा बाजार में खपा दिया जाता था।


रेड जारी
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के सहयोग से नकली शराब के कारोबारियों के खिलाफ रेड जारी है शाम तक इसमें और गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है।


लगतार हुई मौत से जागी थी पुलिस

साल 2018 में रांची के हातमा में नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 2017 में रांची के डोरंडा में नकली शराब पीने की वजह से पुलिस के 3 जवान सहित आठ लोग मौत के गाल में समा गए थे। इन दो घटनाओं के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर रांची पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे। जिसकी वजह से रांची में नकली शराब की आमद कम हो गई थी ।लेकिन अब नकली शराब के कारोबारी दूसरे उत्पादों के नाम पर फैक्ट्री खोल उसमें नकली शराब बना रहे हैं जो बड़ा ही घातक है।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.