रांची: राजधानी में सीआईडी अफसर बन कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के निशाने पर सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. खासकर बुजुर्ग महिलाओं को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: SSLNT कॉलेज की छात्राओं ने सहजन के पत्ते से बनाया अनोखा चॉकलेट, 5 फ्लेवर में है उपलब्ध
पुलिस को दे रहे चुनौती
रांची में इन दिनों सीआईडी अफसर बनकर महिलाओं को निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह से जिले की पुलिस परेशान हो गई है. हाल के दिनों में रांची के अरगोड़ा, ओरमांझी, पंडरा, कोतवाली, सदर थाना सहित अन्य इलाकों में भी घटनाएं हुई है. इनमें से कुछ मामले तो पुलिस के पास रिपोर्ट भी नहीं हुई है.
कैसे करते हैं ठगी
रांची में सक्रिय फर्जी सीआईडी गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों से अलग हटकर गली मोहल्लों में सक्रिय रहता है. गली मोहल्ले से गुजरने वाली बुजुर्ग महिलाएं उनके निशाने पर होती हैं. गिरोह के सदस्य वैसे महिलाओं को टारगेट करते हैं, जो सोने के गहने पहने हुए रहती हैं. सबसे पहले यह गिरोह महिलाओं को रोकता है, फिर उन्हें यह कहता है कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है, क्योंकि महिलाओं के साथ लूटपाट की गई है. महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के बाद गिरोह के सदस्य उनसे उनके गहने खुलवा कर कागज में रखवा लेते हैं. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर वह कागज में रखे असली गहने अपने पास रख लेते हैं, जबकि एक दूसरे कागज में रखे नकली गहनों को महिलाओं को देकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
इसे भी पढे़ं: पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों का 48 घंटे बाद भी नहीं लगा पता, उठी जांच की मांग
कोतवाली में आया पहला मामला
एक सफ्ताह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हिरजी रोड में रिक्शा से जा रही दो महिलाओं को निशाना बनाते हुए दो सोने की चेन और तीन कंगन उड़ा लिया गए. अपर बाजार की रहने वाली महिला लक्ष्मी परिवार की एक अन्य महिला के साथ रिक्शा से लालजी हिरजी रोड की ओर जा रही थी. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और कहा के वे सीआडी के पुलिस ऑफिसर हैं. आगे कुछ दूर पर चेकिंग चल रही है. महिलाओं के गहने और जेवरात भी चेक किए जा रहे हैं, इसलिए आप अपने गहने मोड़कर एक कागज पर रख लो. गहना रखने के लिए कागज महिलाओं को अपराधियों ने ही दिया. उस कागज को बड़ी सफाई से अपराधियों ने अपने हाथ में रखकर मोड़ा और वापस महिलाओं को दे दिया. महिलाएं जब घर पहुंची और मोड़े हुए कागज खोला तो उसमें ईट-पत्थर मिले. इससे महिलाएं परेशान हो गई. बाद में कोतवाली थाना पहुंचकर महिलाओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं दो दिन बाद ही दूसरा मामला रांची के पंडरा इलाके से आया है, जहां 50 वर्षीय किरण देवी अपनी एक सहेली के साथ बाजार जा रही थी. इतने में दो युवक उनके पास पहुंचे और कहा कि आपने मास्क नहीं पाना है, आपको मास्क पहनकर घर से निकलना चाहिए. इसके बाद दोनों को कहा कि आगे अपराधियों ने महिलाओं के साथ लूटपाट की है, ऐसे में आप गहने खोलकर अपने पर्स में रख लें. महिलाओं के गहने अपराधियों ने कागज में मोड़ कर दिया और फिर उसे बदलकर अपराधी रफूचक्कर हो गए. घर पहुंचने पर जब किरण देवी ने कागज खोला तो उसमें नकली गहने मिले.
पुलिस अपरधियों को तलाश रही
ऐसी घटनाएं नहीं थम रही है, इसकी जांच और गिरोह के अपराधियों की तलाश के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि रांची के कुछ शहरी और ग्रामीण थानेदारों के नेतृत्व में टीम का गठन किया है, जिन्हें गिरोह के अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. वहीं सिटी एसपी ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील भी की है कि वे लोग अपराधियों के झांसे में ना आएं, क्योंकि कभी भी पुलिस चेकिंग के दौरान गहने उतारने को नहीं कहती है.
इसे भी पढे़ं: साइबर ठगों का नया हथियार बना रिमोट एक्सेस ऐप, ऐसे बचें
सीसीटीवी फुटेज से मिले हैं अहम सुराग
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के जरिए कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी देखे गए हैं. सबसे खास बात है कि अरगोड़ा, कोतवाली, ओरमांझी और पंडरा इलाके में हुए वारदात में उन्हीं अपराधियों को देखा गया है, जो अन्य जगहों पर शामिल रहे हैं. चार से पांच अपराधियों का एक गैंग रेकी के बाद महिलाओं को शिकार बनाता है. पुलिस सभी अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
बाहर से आया हुआ गैंग दे रहा घटनाओं को अंजाम
इस तरह महिलाओं को निशाना बनाने वाले गैंग के बारे में इनपुट मिली है कि बाहर से आया हुआ गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गैंग शहर या ग्रामीण इलाके का वैसा जगह को चुनता है, जहां अच्छे घर की महिलाएं गुजरती है. महिलाओं को चेकिंग के नाम पर ही ठगा जाता है. कागज में मोड़कर गहने दिए जाते, घर पहुंचने पर ईट-प्त्थर मिलते. अपराधियों के तरीकों पर बारीकी से जांच करते हुए पकड़ने के लिए विशेष टीम काम कर रही है.