रांचीः रांची महानगर कांग्रेस कमेटी और भगवान महावीर नेत्र केयर की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर महानगर क्षेत्र के लोअर बाजार प्रखंड के कर्बला चौक पर आयोजित की गई. शिविर में लगभग 100 लोगों के आंखों की जांच की गई.
यह भी पढ़ेंःराज्य में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश
रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इसको लेकर मेडिका अस्पताल से सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कमेटी के आग्रह पर पिछले एक महीन से शहर के विभिन्न प्रखंडों में जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जांच शिविर में किसी व्यक्ति में मोतियाबिंद मिलता है, तो उनका ऑपरेशन मुफ्त में किया जा रहा है. इस मौके पर भगवान महावीर नेत्र केयर के डॉ सौरभ, डॉ नौशाद, साक्षी, लोअर बाजार प्रखंड अध्यक्ष आरिफ खान, मोहम्मद मुजम्मिल, आसिफ इकबाल, समीर कुरैशी, सिकंदर दानिश, आमिर, दुबराज महतो, जूही, डीपी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.