ETV Bharat / state

04 जुलाई को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, देश और राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा - Jharkhand news

झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक चार जुलाइ को रांची के सोहराई भवन में होगी. इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सभी विधायक और सदस्य शामिल होंगे.

Extended meeting of JMM Central Committee
Extended meeting of JMM Central Committee
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 10:48 PM IST

जेएमएम नेताओं के बयान

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सबसे बड़ी कमेटी 'झामुमो केंद्रीय समिति' की विस्तारित बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 04 जुलाई को रांची के सोहराई भवन में होगी.
इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों के अलावा केंद्रीय समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. विस्तारित बैठक होने की वजह से झारखंड के सभी 24 जिलों के झामुमो जिलाध्यक्ष, जिला सचिव भी इसमें शिरकत करेंगे. झारखंड के अलावा झामुमो के बिहार, प. बंगाल और ओडिशा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन ने 4 जुलाई को बुलाई झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

केंद्रीय समिति का घोषित एजेंडा: झारखंड मुक्ति मोर्चा की 04 जुलाई 2023 को रांची के हरमू सोहराई भवन में प्रस्तावित झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में जिन एजेंडे पर चर्चा होगी उसमें पिछले बैठक के लिए गए फैसले पर पार्टी कितना आगे बढ़ी उसकी समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद केंद्रीय समिति की उस पर संतुष्टि ली जाएगी. 2021 में केंद्रीय महाधिवेशन के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान की स्थिति पर चर्चा होगी. केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर भी विचार विमर्श होगा.

डुमरी उपचुनाव को लेकर भी होगी चर्चा-विनोद पांडेय: शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चा होगी. दिवंगत नेता की जगह उनकी पत्नी को मंत्री बनाने के फैसले को भी केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा. झामुमो के महासचिव और राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का स्टैंड क्या होगा इस पर भी कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्षों की राय ली जाएगी.

UCC पर भी होगी चर्चा: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्टैंड क्या होगा, आदिवासियों के रीति रिवाजों को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी का रुख क्या होना चाहिए इस पर भी विचार होगा.

हेमंत सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल का होगा आकलन: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि राज्य की सरकार के साढ़े तीन साल पूरे हो गए हैं. इन वर्षो में पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुसार कितना काम हुआ, इसपर भी झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में चर्चा होगी.

पटना बैठक में हुई बात और बेंगलुरु की प्रस्तावित बैठक पर भी होगी चर्चा: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 23 जून को पटना में हुई 15 विपक्षी दलों की बैठक और इस महीने बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष अपनी बात केंद्रीय समिति की बैठक में होगी. इसके अलावा झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में 50 लाख सदस्यता अभियान की समीक्षा, जिला संगठन, झारखंड के अलावा बिहार, प. बंगाल और ओडिशा में पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति और उसे मजबूत करने की नीतियों पर समीक्षा होगी. इसके साथ झारखंड में आगामी दिनों में राज्य में महागठबंधन में झामुमो की भूमिका, उसके स्वरूप पर भी चर्चा होगी.

जेएमएम नेताओं के बयान

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सबसे बड़ी कमेटी 'झामुमो केंद्रीय समिति' की विस्तारित बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 04 जुलाई को रांची के सोहराई भवन में होगी.
इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों के अलावा केंद्रीय समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. विस्तारित बैठक होने की वजह से झारखंड के सभी 24 जिलों के झामुमो जिलाध्यक्ष, जिला सचिव भी इसमें शिरकत करेंगे. झारखंड के अलावा झामुमो के बिहार, प. बंगाल और ओडिशा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन ने 4 जुलाई को बुलाई झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल

केंद्रीय समिति का घोषित एजेंडा: झारखंड मुक्ति मोर्चा की 04 जुलाई 2023 को रांची के हरमू सोहराई भवन में प्रस्तावित झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में जिन एजेंडे पर चर्चा होगी उसमें पिछले बैठक के लिए गए फैसले पर पार्टी कितना आगे बढ़ी उसकी समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद केंद्रीय समिति की उस पर संतुष्टि ली जाएगी. 2021 में केंद्रीय महाधिवेशन के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान की स्थिति पर चर्चा होगी. केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर भी विचार विमर्श होगा.

डुमरी उपचुनाव को लेकर भी होगी चर्चा-विनोद पांडेय: शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चा होगी. दिवंगत नेता की जगह उनकी पत्नी को मंत्री बनाने के फैसले को भी केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा. झामुमो के महासचिव और राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का स्टैंड क्या होगा इस पर भी कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्षों की राय ली जाएगी.

UCC पर भी होगी चर्चा: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्टैंड क्या होगा, आदिवासियों के रीति रिवाजों को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी का रुख क्या होना चाहिए इस पर भी विचार होगा.

हेमंत सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल का होगा आकलन: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि राज्य की सरकार के साढ़े तीन साल पूरे हो गए हैं. इन वर्षो में पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुसार कितना काम हुआ, इसपर भी झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में चर्चा होगी.

पटना बैठक में हुई बात और बेंगलुरु की प्रस्तावित बैठक पर भी होगी चर्चा: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 23 जून को पटना में हुई 15 विपक्षी दलों की बैठक और इस महीने बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष अपनी बात केंद्रीय समिति की बैठक में होगी. इसके अलावा झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में 50 लाख सदस्यता अभियान की समीक्षा, जिला संगठन, झारखंड के अलावा बिहार, प. बंगाल और ओडिशा में पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति और उसे मजबूत करने की नीतियों पर समीक्षा होगी. इसके साथ झारखंड में आगामी दिनों में राज्य में महागठबंधन में झामुमो की भूमिका, उसके स्वरूप पर भी चर्चा होगी.

Last Updated : Jul 2, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.