ETV Bharat / state

साजिशः दोस्त को फंसाने के लिए घर मे रख दिया विस्फोटक, ऐसे खुला भेद - हेसाग

राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इनमें जिलेटिन, डेटोनेटर, फ्यूज वायर आदि हैं. पुलिस ने इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों से तुपुदाना ओपी में पूछताछ की जा रही है.

explosives-in-ranchi-recovered
रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 2:42 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:57 PM IST

रांचीः रांची के तुपुदाना के सौदाग घुटिया गांव के रहने वाले जियाउल अंसारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोहित ने घर पर विस्फोटक छिपाकर रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने रोहित के मकान में छापेमारी कर 50 पीस जिलेटिन और 50 पीस डेटोनेटर बरामद किया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता जियाउल अंसारी ने रोहित को फंसाने के लिए उसके घर पर विस्फोटक रखा था. इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इधर पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी पीएलएफआई से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पहाड़ की तलहटी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, धमाके का सामान मेड इन हैदराबाद और राउरकेला

पुलिस के मुताबिक, उसे सूचना मिली तो डीएसपी जीतबाहन उरांव, धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, तुपुदाना प्रभारी कन्हैया कुमार की टीम ने दल-बल के साथ आरोपी के सौदाग स्थित घर पर छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी निशानदेही पर शरीफ अंसारी और बिरसा बाखला को भी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. बिरसा के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में फ्यूज वायर के अलावा पांच लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई है. जियाउल अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पता चला है कि आरोपी कभी दोस्त थे.

ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी जियाउल ने स्वीकार किया है कि रोहित को फंसाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित के घर पर विस्फोटक रखा था. तीनों आरोपियों शरीफ, जियाउल और बिरसा को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी शरीफ व जियाउल के पीएलएफआई से कनेक्शन की जांच की जा रही है.

छह नवंबर की रात रखा था विस्फोटक

बता दें कि रोहित का मकान तुपुदाना के सौदाग में ही है. उसके आसपास में कोई मकान नहीं है. रोहित का मकान एस्बेस्टस का है. छह नवंबर की रात आरोपी शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी विस्फोटक के साथ उसके घर के पिछले हिस्से में गए और पीछे से बाउंड्रीवाल फंदकर परिसर में प्रवेश कर गए. इसके बाद जियाउल एस्बेस्टस पर चढ़ा और विस्फोटक रखकर नीचे उतर आया. इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए.

सोमवार को जियाउल ने पुलिस को यह सूचना दी कि रोहित ने अपने मकान में विस्फोटक छुपाकर रखा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहित के घर के एस्बेस्टस से विस्फोटक बरामद कर लिया. इधर रोहित और उसके परिजनों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्हें इसकी कोई जानकारी ही नहीं थी.

एकांत में घर होने पर पुलिस को लगा कि कोई भी व्यक्ति इस घर पर सामान रखकर जा सकता है. तभी पुलिस को शिकायतकर्ता पर संदेह हुआ. पुलिस की टीम ने शिकायतकर्ता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने राज खोला.

ये भी पढ़ें-एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद

रोहित से चल रहा था जमीन का विवाद

तुपुदाना के सौदाग में रहने वाले रोहित की उसी इलाके में डेढ़ एकड़ जमीन है. जिस पर उसका कब्जा भी है. आरोपी शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी जमीन का कारोबार करते हैं. आरोप है कि उस जमीन पर शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.

इसको लेकर रोहित के साथ दोनो का कई बार विवाद भी हुआ. इस दौरान शरीफ और जियाउल ने मिलकर उसे फंसाने की योजना बनाई. इसके लिए बिरसा से दोनों ने विस्फोटक खरीदा. फिर उस विस्फोटक को दोनों ने रोहित के घर में रख दिया.

बिरसा के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले

सौदाग घुटिया गांव के रहने वाले बिरसा बाखला के खिलाफ 2016 में तुपुदाना ओपी में अवैध विस्फोटक कारोबार का मामला दर्ज है. उस मामले में वह फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश में थी.

शरीफ और जियाउल का महादेव से संपर्क

पुलिस के मुताबिक तुपुदाना इलाके में पीएलएफआई का एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह को जेठा कच्छप का भाई महादेव कच्छप संभालता है. इस दस्ते में 15 से 20 लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा तुपुदाना इलाके में गरीबों की जमीन जबरन ले ली जाती है.

इस गिरोह को तुपुदाना के शरीफ अंसारी व जियाउल अंसारी शरण देते हैं और जमीन आदि खरीदने में फाइनेंस करते हैं. जमीन संबंधित काम इस गिरोह के द्वारा तुपुदाना और हेसाग में किया जाता है.

रांचीः रांची के तुपुदाना के सौदाग घुटिया गांव के रहने वाले जियाउल अंसारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोहित ने घर पर विस्फोटक छिपाकर रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने रोहित के मकान में छापेमारी कर 50 पीस जिलेटिन और 50 पीस डेटोनेटर बरामद किया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता जियाउल अंसारी ने रोहित को फंसाने के लिए उसके घर पर विस्फोटक रखा था. इस पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इधर पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी पीएलएफआई से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पहाड़ की तलहटी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, धमाके का सामान मेड इन हैदराबाद और राउरकेला

पुलिस के मुताबिक, उसे सूचना मिली तो डीएसपी जीतबाहन उरांव, धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, तुपुदाना प्रभारी कन्हैया कुमार की टीम ने दल-बल के साथ आरोपी के सौदाग स्थित घर पर छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी निशानदेही पर शरीफ अंसारी और बिरसा बाखला को भी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. बिरसा के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में फ्यूज वायर के अलावा पांच लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई है. जियाउल अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पता चला है कि आरोपी कभी दोस्त थे.

ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी जियाउल ने स्वीकार किया है कि रोहित को फंसाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित के घर पर विस्फोटक रखा था. तीनों आरोपियों शरीफ, जियाउल और बिरसा को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी शरीफ व जियाउल के पीएलएफआई से कनेक्शन की जांच की जा रही है.

छह नवंबर की रात रखा था विस्फोटक

बता दें कि रोहित का मकान तुपुदाना के सौदाग में ही है. उसके आसपास में कोई मकान नहीं है. रोहित का मकान एस्बेस्टस का है. छह नवंबर की रात आरोपी शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी विस्फोटक के साथ उसके घर के पिछले हिस्से में गए और पीछे से बाउंड्रीवाल फंदकर परिसर में प्रवेश कर गए. इसके बाद जियाउल एस्बेस्टस पर चढ़ा और विस्फोटक रखकर नीचे उतर आया. इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए.

सोमवार को जियाउल ने पुलिस को यह सूचना दी कि रोहित ने अपने मकान में विस्फोटक छुपाकर रखा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहित के घर के एस्बेस्टस से विस्फोटक बरामद कर लिया. इधर रोहित और उसके परिजनों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्हें इसकी कोई जानकारी ही नहीं थी.

एकांत में घर होने पर पुलिस को लगा कि कोई भी व्यक्ति इस घर पर सामान रखकर जा सकता है. तभी पुलिस को शिकायतकर्ता पर संदेह हुआ. पुलिस की टीम ने शिकायतकर्ता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने राज खोला.

ये भी पढ़ें-एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद

रोहित से चल रहा था जमीन का विवाद

तुपुदाना के सौदाग में रहने वाले रोहित की उसी इलाके में डेढ़ एकड़ जमीन है. जिस पर उसका कब्जा भी है. आरोपी शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी जमीन का कारोबार करते हैं. आरोप है कि उस जमीन पर शरीफ अंसारी और जियाउल अंसारी लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.

इसको लेकर रोहित के साथ दोनो का कई बार विवाद भी हुआ. इस दौरान शरीफ और जियाउल ने मिलकर उसे फंसाने की योजना बनाई. इसके लिए बिरसा से दोनों ने विस्फोटक खरीदा. फिर उस विस्फोटक को दोनों ने रोहित के घर में रख दिया.

बिरसा के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले

सौदाग घुटिया गांव के रहने वाले बिरसा बाखला के खिलाफ 2016 में तुपुदाना ओपी में अवैध विस्फोटक कारोबार का मामला दर्ज है. उस मामले में वह फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश में थी.

शरीफ और जियाउल का महादेव से संपर्क

पुलिस के मुताबिक तुपुदाना इलाके में पीएलएफआई का एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह को जेठा कच्छप का भाई महादेव कच्छप संभालता है. इस दस्ते में 15 से 20 लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा तुपुदाना इलाके में गरीबों की जमीन जबरन ले ली जाती है.

इस गिरोह को तुपुदाना के शरीफ अंसारी व जियाउल अंसारी शरण देते हैं और जमीन आदि खरीदने में फाइनेंस करते हैं. जमीन संबंधित काम इस गिरोह के द्वारा तुपुदाना और हेसाग में किया जाता है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.