रांचीः झारखंड पुलिस पर हमले की बड़ी साजिश को एनआईए ने नाकाम कर दिया. भाकपा माओवादियों की ओर से खूंटी में पुलिस बलों पर हमले की योजना बनाई गई थी. लेकिन इसकी जानकारी एनआईए को मिल गई और समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं एनआईए ने खूंटी जिले के जिलिंगकेल में कोरंगबुरु पहाड़ी के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान 100 मीटर कॉर्डटेक्स वायर और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किलोग्राम) बरामद किया.
कैसे मिली जानकारी
दरअसल एनआईए ने हाल में ही भाकपा माओवादी कैडर बिरसा मुंडा से पूछताछ की थी, पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस बलों पर हमले के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक रखने की जानकारी एनआईए को दी थी. जिसके बाद बुधवार को एनआईए ने बिरसा की सूचना पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान हाई-ग्रेड एक्सप्लोसिव और कॉर्डटेक्स वायर बरामद किया.
ये भी पढ़े- रांची में कई एकड़ में हो रही है नशे की खेती, नष्ट करने में छूट रहे जवानों के पसीने
सरायकेला में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था बिरसा
भाकपा माओवादी कैडरों की ओर से सरायकेला के कुकरूहाट में 14 जून 2019 को साप्ताहिक हाट में हमला किया गया था. हमले की साजिश महाराज प्रामाणिक ने रची थी. घटना में बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा बिरहोर भी शामिल था. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी मारे गए थे. पुलिसकर्मियों के हथियार और गोला-बारूद लूट लिए गए थे. वहीं सोमवार को एनआईए ने इस मामले में बिरसा को गिरफ्तार किया था. झारखंड पुलिस ने इस मामले में पूर्व में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ दो आरोप पत्र दायर किए थे. एनआईए ने 9 दिसंबर 2020 को फिर से केस पंजीकृत किया था.