ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, किसान आंदोलन पर भी हुई चर्चा

रांची में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य के युवाओं की परेशानी और उनके लिए महागठबंधन सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई.

Executive meeting of Jharkhand Pradesh Youth Congress held in ranchi
झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक आयोजित
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:28 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित की गई. इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इमरान अली और झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव समेत तमाम प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान पिछले दिनों बेरमो और दुमका इलेक्शन के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही आने वाले समय में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के विस्तार को लेकर चर्चा की गई.

झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव का बयान

युवाओं की परेशानी पर मंथन

बैठक में राज्य के युवाओं की परेशानी और उनके लिए महागठबंधन सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई, साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि गठबंधन की सरकार के हर एक कार्य को जनता के बीच ले जाकर रखना है और उन्हें उन तमाम योजनाओं और नीतियों का फायदा पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें-देवघर के सीओ अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई, सीएम ने निलंबन प्रस्ताव को दी स्वीकृति

किसानों का मुद्दा ज्वलंत
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि वर्तमान समय में देश में किसानों का मुद्दा सबसे ज्यादा ज्वलंत है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाल रही है, जिसमें देवघर जिला के यूथ कांग्रेस की टीम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और इस रैली को सफल बनाएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को काले कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की आत्मा में बसते हैं. किसानों पर ऐसा आघात नहीं होना चाहिए.

रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित की गई. इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इमरान अली और झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव समेत तमाम प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान पिछले दिनों बेरमो और दुमका इलेक्शन के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही आने वाले समय में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के विस्तार को लेकर चर्चा की गई.

झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव का बयान

युवाओं की परेशानी पर मंथन

बैठक में राज्य के युवाओं की परेशानी और उनके लिए महागठबंधन सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई, साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि गठबंधन की सरकार के हर एक कार्य को जनता के बीच ले जाकर रखना है और उन्हें उन तमाम योजनाओं और नीतियों का फायदा पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें-देवघर के सीओ अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई, सीएम ने निलंबन प्रस्ताव को दी स्वीकृति

किसानों का मुद्दा ज्वलंत
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि वर्तमान समय में देश में किसानों का मुद्दा सबसे ज्यादा ज्वलंत है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाल रही है, जिसमें देवघर जिला के यूथ कांग्रेस की टीम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और इस रैली को सफल बनाएगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को काले कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान इस देश की आत्मा में बसते हैं. किसानों पर ऐसा आघात नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.