रांची: झारखंड में सत्ताधारी मुख्य दल झारखंड मुक्ति मोर्चा में इन दिनों ऑल इज वेल नहीं चल रहा है. विरोध की आवाज सोरेन परिवार के अंदर से ही उठ रही है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जामा से विधायक सीता सोरेन ने न सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोला है, बल्कि हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर भी नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने हेमंत सोरेन के कामकाज को 10 में से एक नंबर भी नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप
पार्टी पर दलालों का कब्जा
सीता सोरेन ने कहा कि पार्टी पर दलालों का कब्जा हो गया है. इसलिए सही बात हेमंत सोरेन तक नहीं पहुंच रही है, जिस भरोसे के साथ झारखंड के लोगों ने हेमंत सोरेन की सरकार बनाई, लेकिन उनकी उम्मीद पूरी नहीं हो रही है.
अगर हालात नहीं बदले तो बंट सकती है पार्टी
झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और गुरुजी की बहू सीता सोरेन ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो पार्टी बंटने की स्थिति में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सीता सोरेन ने किया ट्वीट, मजदूर, किसानों को दी शुभकामनाएं
सरकार पर नौकरशाह हावी
सीता सोरेन ने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. नौकरशाह हावी हैं, जो वादे कर झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन सत्ता में आया, वह वादे पूरे नहीं हो रहे हैं. जनता में निराशा है खासकर युवा वर्ग में. युवा बेरोजगार हैं नौकरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है.
एटक का प्रदेश उपाध्यक्ष बनना गलत नहीं
सीता सोरेन ने कहा कि श्रमिक संगठन एटक का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से पार्टी संविधान का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और इस संदर्भ में पार्टी की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब मैंने दे दिया है. आने वाले समय में इसकी भी जानकारी सभी को दे दी जाएगी कि अपने जवाब में मैंने क्या लिखा है.
ये भी पढ़ें- सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक
दुर्गा सोरेन सेना सिर्फ सामाजिक संगठन नहीं
बेटियों द्वारा बनाई गई दुर्गा सोरेन सेना (DSS) को लेकर सीता सोरेन ने कहा कि यह सिर्फ सामाजिक संगठन नहीं है बल्कि ज्वलंत मुद्दों और झारखंड के हितों की आवाज भी उठाएगा.
सोशल मीडिया पर उठाए गए मुद्दों का गुरुजी और मुख्यमंत्री लेते हैं संज्ञान
सीता सोरेन ने कहा कि वह खुद जाकर गुरुजी से और मुख्यमंत्री के सामने झामुमो के अंदर और अन्य मुद्दों को उठाती हैं, पर वह पारिवारिक बातों के बीच की बात होकर रह जाती है. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया को अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम बनाया है.