ETV Bharat / state

BJP विधायकों का रांची में पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन, देखें एक्सक्लुसिव तस्वीरें

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:44 PM IST

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को टाटीसिलवे क्षेत्र में पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रखा है. इस दौरान भाजपा विधायक लगातार बैठक कर रहे हैं जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी शामिल हैं.

bjp mla kept in political quarantine at ranchi
सरला बिरला विश्विद्यालय में मौजूद विधायक

रांचीः राज्यसभा चुनाव में पर्याप्त आंकड़े रहने के बावजूद बीजेपी ने किसी अनजाने भय की वजह से अपने विधायकों को पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रखा है. राजधानी रांची के टाटीसिल्वे इलाके में सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में कथित तौर पर पार्टी नेताओं के निगरानी में रखे गए बीजेपी विधायक लगातार बैठक कर रहे हैं.

देखें वीडियो

और पढ़ें- महागठबंधन के पास पर्याप्त संख्या, बीजेपी विधायकों को यूनिवर्सिटी में रखने पर होगी कार्रवाई- हेमंत सोरेन

पार्टी की स्ट्रेटेजी

इन बैठकों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी शामिल हैं. दरअसल बीजेपी के सभी 25 विधायक सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में गुरुवार से रुके हुए हैं. एनडीए की बैठक के बाद उन सभी विधायकों को कथित तौर पर ही रोक लिया गया है. पार्टी की स्ट्रेटेजी के तहत सभी विधायकों को एक बस में बिठा कर राज्यसभा चुनाव वोटिंग करने ले जाया जाएगा. हालांकि इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शैक्षणिक संस्था के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यह शैक्षणिक संस्था बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी के नियंत्रण वाली है. बता दें, कि प्रदेश के 2 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान 19 जून को होना है बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है. जबकि झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस के शहजादा अनवर भी चुनाव मैदान में हैं.

रांचीः राज्यसभा चुनाव में पर्याप्त आंकड़े रहने के बावजूद बीजेपी ने किसी अनजाने भय की वजह से अपने विधायकों को पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रखा है. राजधानी रांची के टाटीसिल्वे इलाके में सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में कथित तौर पर पार्टी नेताओं के निगरानी में रखे गए बीजेपी विधायक लगातार बैठक कर रहे हैं.

देखें वीडियो

और पढ़ें- महागठबंधन के पास पर्याप्त संख्या, बीजेपी विधायकों को यूनिवर्सिटी में रखने पर होगी कार्रवाई- हेमंत सोरेन

पार्टी की स्ट्रेटेजी

इन बैठकों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी शामिल हैं. दरअसल बीजेपी के सभी 25 विधायक सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में गुरुवार से रुके हुए हैं. एनडीए की बैठक के बाद उन सभी विधायकों को कथित तौर पर ही रोक लिया गया है. पार्टी की स्ट्रेटेजी के तहत सभी विधायकों को एक बस में बिठा कर राज्यसभा चुनाव वोटिंग करने ले जाया जाएगा. हालांकि इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शैक्षणिक संस्था के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यह शैक्षणिक संस्था बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी के नियंत्रण वाली है. बता दें, कि प्रदेश के 2 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान 19 जून को होना है बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है. जबकि झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस के शहजादा अनवर भी चुनाव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.