रांचीः मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 42 दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के समर्थन में पूर्व समाज कल्याण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी आ गई हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांग को जायज बताते हुए सरकार पर निशाना साधा और आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें- श्राद्धकर्म में शामिल होने आया शख्स, रास्ते में उसकी भी हो गई मौत
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री सुधा चौधरी का मानना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों के बिना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं चल सकती है. उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जदयू का इस आंदोलन के हर मोड़ पर समर्थन है.