ETV Bharat / state

हर शनिवार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का होगा ऑनलाइन टेस्ट, कई विषयों का होगा मूल्यांकन

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट लिए जाने की तैयारी हो रही है. ये टेस्ट हर शनिवार को होने वाला है.

government school students will have online test on every saturday in Ranchi
रांची में हर शनिवार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का होगा ऑनलाइन टेस्ट
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:46 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन तरीके से ही पठन-पाठन संचालित हो रहा है. विद्यार्थियों का सिलेबस कंप्लीट कराने को लेकर लगातार विभागीय निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों के ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: लॉकडाउन के उल्लंघन पर छापेमारी, दुकान सील

इस टेस्ट के जरिए विद्यार्थी पिछली कक्षाओं के विषय और पढ़ाई के बारे में कितने सजग है, ये पता लगेगा. विभागीय स्तर पर सेकंड से 9वीं क्लास तक के विद्यार्थियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी होगा. पहली से आठवीं तक का जो कंटेंट पिछले कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन दिया गया था, उसी के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं.

अलग-अलग विषयों का अलग-अलग मूल्यांकन किया जाएगा, जो विद्यार्थी कमजोर होंगे, उन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी और उन तक ऑनलाइन पठन-पाठन के सामग्री पहुंचने की भी जांच होगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से 17 मई से कक्षा वार पाठ्य पुस्तक के आधार पर कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे.


डिजिटल माध्यम से होगी पढ़ाई और परीक्षाएं

विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है कि हफ्ते में कब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मुहैया कराया जाना है. ऐसे पाठ्य पुस्तक मिलने पर घर पर ही वो पढ़ाई कर पाएंगे. फिलहाल डिजिटल माध्यम से ही विद्यार्थियों का पठन-पाठन सुचारू रूप से होगा.

रांची: कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन तरीके से ही पठन-पाठन संचालित हो रहा है. विद्यार्थियों का सिलेबस कंप्लीट कराने को लेकर लगातार विभागीय निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों के ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: लॉकडाउन के उल्लंघन पर छापेमारी, दुकान सील

इस टेस्ट के जरिए विद्यार्थी पिछली कक्षाओं के विषय और पढ़ाई के बारे में कितने सजग है, ये पता लगेगा. विभागीय स्तर पर सेकंड से 9वीं क्लास तक के विद्यार्थियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी होगा. पहली से आठवीं तक का जो कंटेंट पिछले कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन दिया गया था, उसी के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं.

अलग-अलग विषयों का अलग-अलग मूल्यांकन किया जाएगा, जो विद्यार्थी कमजोर होंगे, उन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी और उन तक ऑनलाइन पठन-पाठन के सामग्री पहुंचने की भी जांच होगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से 17 मई से कक्षा वार पाठ्य पुस्तक के आधार पर कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे.


डिजिटल माध्यम से होगी पढ़ाई और परीक्षाएं

विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है कि हफ्ते में कब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मुहैया कराया जाना है. ऐसे पाठ्य पुस्तक मिलने पर घर पर ही वो पढ़ाई कर पाएंगे. फिलहाल डिजिटल माध्यम से ही विद्यार्थियों का पठन-पाठन सुचारू रूप से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.