रांचीः पूरे देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर राजधानी रांची में भी राष्ट्र मतदाता दिवस के मौके पर राज्य के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मोराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में समारोह का आयोजन किया गया.
जरूर करें मतदान
समारोह में आए पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यशाला में सुलभ और सुगम मतदान के लिए कई जानकारियां भी दी गई. वहीं राज्यभर से आए वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारियों को मतदान कराने की विशेष जानकारी दी गई है. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोगों का अधिकार है इसलिए अपने अधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, क्योंकि जनता ही एक बेहतर शासक चुन सकती है और इसके लिए मतदान का प्रयोग करना अति आवश्यक है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाने का काम करें.
और पढ़ें- गोड्डा में राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की नीयत से आए अपराधियों ने लगाई आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
सम्मानित किया गया
साथ ही राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मतदान लोकतंत्र के शोभा को बढ़ाने का भी काम करता है. इसलिए अपने मताधिकार का निश्चित ही प्रयोग करें. इस आयोजन में प्रथम मतदाता, दिव्यांग मतदाता और राज्य में बेहतर मतदान कराने के लिए राज्य के कई पदाधिकारी और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.