रांचीः आरयू के मोरहाबादी स्थित कैंपस में B.Ed. की काउंसलिंग चल रही है. वहीं, कैंपस के बाहर कई प्राइवेट बीएड कॉलेजों द्वारा दुकान लगाई गई थी. लेकिन जैसे ही ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद रांची नगर निगम के अलावा रांची विश्वविद्यालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. आखिरकार उनकी दुकानें बंद हुई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस में 15 जुलाई से B.Ed की काउंसलिंग चल रही है. वहीं, दूसरी ओर कैंपस के बाहर कई प्राइवेट बीएड कॉलेजों द्वारा छात्रों को बरगलाने के लिए दुकानें सजाई गई थी. इन दुकानों के जरिए विद्यार्थियों को इन प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन झांसे में ले रहे थे. जिससे छात्रों को कंफ्यूज भी किया जा रहा था. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने 'B.Ed काउंसलिंग में एजुकेशन माफियाओं का आतंक, दुकान सजाकर विद्यार्थियों को कर रहे हैं कंफ्यूज' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की.
ये भी पढ़ें-
इस खबर का असर खबर चलाने के 3 घंटे बाद ही देखने को मिला. डिप्टी मेयर संजीव वर्गीय के निर्देश पर आनन-फानन में रांची नगर की टीम ने मोरहाबादी कैंपस के समीप लगाए गए इन दुकानों पर पंहुचकर उनपर सीधी कार्रवाई की. इन दुकानों का सामान भी जब्त कर लिया गया और दोबारा दुकान नहीं लगाने की नसीहत दी गई. फिलहाल उन पर कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन टेंट मालिक पर गाज गिर सकती है.
छात्रों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
कार्रवाई किए जाने के बाद छात्रों ने ईटीवी भारत की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह, मुहिम चलाना काबिल-ए-तारीफ है. ईटीवी भारत लगातार छात्रहित और यूनिवर्सिटी हित में काम कर रहा है.