ETV Bharat / state

रांची: पंडरा कृषि बाजार में लॉकडाउन के दौरान नहीं हुई खाद्यान की कमी, कालाबाजारों पर हो रही कार्रवाई: अभिषेक आनंद

ईटीवी भारत के संवाददाता ने पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थ को लेकर होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर में कालाबाजारी और जमाखोरी हुई थी, जिसे जल्द दूर कर लिया गया था, लेकिन अब किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

ETV bharat interview with marketing secretary of Pandara Bazar Samiti in ranchi
पंडरा कृषि बाजार में खाद्यान की कमी नहीं
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:46 PM IST

रांची: झारखंड की बड़ी थोक मंडियों में शामिल पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में लॉकडाउन के शुरुआत के दौरान लोगों को आशंका थी कि खाद्यान पदार्थ की कमी आएगी, लेकिन लॉकडाउन वन के बाद लॉकडाउन 4 पहुंच चुका है और खाद्यान्न की समस्या को हमेशा दूर किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान दाल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, साथ ही कालाबाजारी और जमाखोरी की सूचना मिली थी, लेकिन वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है और आम लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है.

अभिषेक आनंद से खास बातचीत

अभिषेक आनंद ने कहा कि पहले लॉकडाउन में थोड़ी सी परेशानी हुई थी और दाल की कीमतों में उछाल हुआ था, साथ ही आवाक में भी कमी आई थी, लेकिन वर्तमान समय में सारे खाद्यान्न पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि आलू पश्चिम बंगाल से जबकि प्याज नासिक से आ रहा है, वहीं दाल छत्तीसगढ़, चावल, गेहूं और आटा यूपी और लोकल स्तर पर भी आ रहा है. वहीं सोयाबीन, चना उत्तर प्रदेश से पंडरा बाजार समिति तक आ रहा है. इसके साथ ही थोक विक्रेताओं के साथ कोऑर्डिनेशन जारी है और किसी भी समस्या आने पर उसका निदान किया जा रहा है.

अभिषेक आनंद ने कहा कि जिला प्रशासन अपने स्तर और सरकार के आदेश के अनुसार खाद्यान पदार्थों की आ रही गाड़ियों की समस्याओं को निपटा रही है, इसके साथ ही दूसरे जिलों के जिला प्रशासन से संपर्क साध कर भी खाद्यान पदार्थों की गाड़ियों के आवाजाही में हो रही समस्याओं को निपटाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति से लगभग 10 जिलों में खाद्यान सामग्री सप्लाई होती है. ऐसे में किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.


वहीं कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायतें आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अभिषेक आनंद ने बताया कि इसको लेकर बाजार समिति में 4 सुपरवाइजर लगातार निगरानी रख रहे हैं, इसके अलावा भी रांची शहर के किसी भी इलाके से कालाबाजारी की सूचना मिल रही है, तो कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि खुदरा दुकानदारों ने शुरुआती दौर में जमाखोरी की थी, जिस पर 2 दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई थी, इसके अलावा वर्तमान में भी जमाखोरी की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है.


इसे भी पढ़ें:- रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप

पंडरा बाजार समिति में कई जिलों से हजारों लोग व्यवसाय करने आते हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि गेल कंपनी के सहयोग से हर सप्ताह बाजार समिति में सेनेटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है, साथ ही थोक विक्रेताओं को बैठक के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने समेत सेनेटाइजर का इस्तेमाल और नियमित रूप से मास्क पहने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही पंडरा बाजार समिति में काम करने वाले मजदूरों को भी कोरोना संक्रमण के बचाव में इस्तेमाल होने वाले सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आर्थिक समस्या और खाद्यान्न की समस्या पर उन्हें मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

अभिषेक आनंद ने कहा कि कोविड-19 के इस महामारी के दौर में 24 घंटे में 16 से 17 घंटे सेवा भाव से लगातार काम किया जा रहा है, ताकि राज्य के लोग और व्यवसायी समेत पंडरा बाजार समिति में आने वाले लोग का भी कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

रांची: झारखंड की बड़ी थोक मंडियों में शामिल पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में लॉकडाउन के शुरुआत के दौरान लोगों को आशंका थी कि खाद्यान पदार्थ की कमी आएगी, लेकिन लॉकडाउन वन के बाद लॉकडाउन 4 पहुंच चुका है और खाद्यान्न की समस्या को हमेशा दूर किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान दाल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, साथ ही कालाबाजारी और जमाखोरी की सूचना मिली थी, लेकिन वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है और आम लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है.

अभिषेक आनंद से खास बातचीत

अभिषेक आनंद ने कहा कि पहले लॉकडाउन में थोड़ी सी परेशानी हुई थी और दाल की कीमतों में उछाल हुआ था, साथ ही आवाक में भी कमी आई थी, लेकिन वर्तमान समय में सारे खाद्यान्न पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि आलू पश्चिम बंगाल से जबकि प्याज नासिक से आ रहा है, वहीं दाल छत्तीसगढ़, चावल, गेहूं और आटा यूपी और लोकल स्तर पर भी आ रहा है. वहीं सोयाबीन, चना उत्तर प्रदेश से पंडरा बाजार समिति तक आ रहा है. इसके साथ ही थोक विक्रेताओं के साथ कोऑर्डिनेशन जारी है और किसी भी समस्या आने पर उसका निदान किया जा रहा है.

अभिषेक आनंद ने कहा कि जिला प्रशासन अपने स्तर और सरकार के आदेश के अनुसार खाद्यान पदार्थों की आ रही गाड़ियों की समस्याओं को निपटा रही है, इसके साथ ही दूसरे जिलों के जिला प्रशासन से संपर्क साध कर भी खाद्यान पदार्थों की गाड़ियों के आवाजाही में हो रही समस्याओं को निपटाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति से लगभग 10 जिलों में खाद्यान सामग्री सप्लाई होती है. ऐसे में किसी भी समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.


वहीं कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायतें आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अभिषेक आनंद ने बताया कि इसको लेकर बाजार समिति में 4 सुपरवाइजर लगातार निगरानी रख रहे हैं, इसके अलावा भी रांची शहर के किसी भी इलाके से कालाबाजारी की सूचना मिल रही है, तो कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि खुदरा दुकानदारों ने शुरुआती दौर में जमाखोरी की थी, जिस पर 2 दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई थी, इसके अलावा वर्तमान में भी जमाखोरी की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है.


इसे भी पढ़ें:- रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप

पंडरा बाजार समिति में कई जिलों से हजारों लोग व्यवसाय करने आते हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि गेल कंपनी के सहयोग से हर सप्ताह बाजार समिति में सेनेटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है, साथ ही थोक विक्रेताओं को बैठक के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने समेत सेनेटाइजर का इस्तेमाल और नियमित रूप से मास्क पहने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही पंडरा बाजार समिति में काम करने वाले मजदूरों को भी कोरोना संक्रमण के बचाव में इस्तेमाल होने वाले सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आर्थिक समस्या और खाद्यान्न की समस्या पर उन्हें मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

अभिषेक आनंद ने कहा कि कोविड-19 के इस महामारी के दौर में 24 घंटे में 16 से 17 घंटे सेवा भाव से लगातार काम किया जा रहा है, ताकि राज्य के लोग और व्यवसायी समेत पंडरा बाजार समिति में आने वाले लोग का भी कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.