धनबाद: जिले के सिटी सेंटर में इंडियन बर्ड फोटोग्राफी सोसाइटी (Indian Bird Photography Society) की स्थापना की गई, जहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रिटिश पक्षी विशेषज्ञ करोल इनस्कीप और भारत के मशहूर प्रकृति और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धृतिमान मुखर्जी के संदेशों से किया गया.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, गोफ से होने लगा गैस का रिसाव
IBPS के प्रेसिडेंट डॉ मनीष कहा कि कहा कि पक्षी प्रेमी (Bird lover) इस संस्था के माध्यम से नजदीक से पक्षियों के प्रजातियों को जान और समझ सकेंगे. उन्होंने कहा कि पक्षियों की तस्वीर खींचने वाले फोटोग्राफरों और पक्षी प्रेमियों के लिए इंडियन वर्ल्ड फोटोग्राफी सोसाइटी की स्थापना की. संस्था की ओर से बताया जाएगा की किन सावधानियों से पक्षियों की अच्छी फोटोग्राफी की जाए. उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 1500 प्रजाति से ज्यादा पक्षिया रहते हैं. इसकी पहचान कैसे की जाए. इसकी जानकारी इस संस्था के माध्यम से किया जाएगा.
नेचर के प्रति बढ़ेगा आकर्षण
डॉ. मनीष ने कहा कि प्रकृति में सबसे अधिक चिड़ियां दिखती हैं. लोग कई खूबसूरत पक्षियों को देखते हैं लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं होती. उन्होंने कहा कि संस्था का उदेश्य पक्षियों की पहचान करने और उन्हें समझ कर फोटोग्राफी करना है. इससे लोगों में पक्षियों के माध्यम से नेचर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
संस्था से जुड़े हैं पक्षी विशेषज्ञ
मनीष ने बताया कि इस संस्था से देश के नामचीन पक्षी विशेषज्ञ किरण पोंचा, हार्दिक पाल और तेजस्विनी जैसे लोग जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान बुकलेट का विमोचन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएलडब्ल्यू के जीएम एसके कश्यप, विशिष्ट अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव, आईबीपीएस के संस्थापक अखिलेश कुमार सहाय, राजन गंडोत्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.