- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रांची: नागपुरी भाषा में मोर दिल नाम से एक वीडियो एल्बम रिलीज किया गया है. 17 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज इस वीडियो एल्बम को झारखंड के लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से मेकर्स ने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है. जो लोगों का भा रहा है.
वीडियो एल्बम में मुख्य भूमिका निभाने वाले रोहित आरके का कहना है कि बदलते जमाने के साथ हम लोगों ने एक बदलाव करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो के जरिए से हम लोगों ने शॉर्ट फिल्म और गाना का एक साथ पेश करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस शॉर्ट फिल्म में डायलॉग, एक्शन, सॉन्ग और रोमांस सब कुछ है. उम्मीद करते हैं कि हमलोगों के इस प्रयास को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा.
तकरीबन दस मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे एक युवा गलत संगत में आकर गैंगस्टर बन जाता है फिर वह गैंग का सरगना बन जाता है, फिर उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. लेकिन बदले की आग में उसके गैंग की एक लड़की जो उससे प्यार करती है वह उसकी प्रेमिका को मार देती है. फिर वह युवा अपने प्यार के लिए अपने गैंग से ही भिड़ जाता है.
इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर अजय केसीपी हैं. वहीं, रश्मि रंजन इसकी प्रोड्यूसर हैं. इस शॉर्ट फिल्म की स्टोरी और कॉन्सेप्ट रोहित आरके और रश्मि रंजन की है. अभिनय के क्षेत्र में एंजल लकड़ा और रोहित आरके मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सपोर्टिंग रोल में आशुतोष शर्मा, रानी सिंह और राजू लोहरा ने बेहतरीन अभिनय किया है. वहीं इसके गाने में पल्लवी श्रद्धा और अजय ने अपने मधुर आवाज दी है.
ये भी पढ़ें- 'संग लेने चलू हमरो' गाना तीन दिनों में ही चढ़ा लोगों की जुबान पर, संगीत प्रेमी खूब कर रहे तारीफ
पांच दिनों में ही इस शॉर्ट फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. कोई गाने को बेहतरीन बता रहा है तो कोई पूरी टीम को बधाई दे रहा है, तो कोई एक्टिंग की तारीफ कर रहा है.