रांची: नामकुम स्थित केंद्र सरकार की तरफ से संचालित केंद्रीय कर्मचारी राज्य बीमा आदर्श अस्पताल में कोविड-19 वार्ड नहीं बनाया गया है. पिछले 4 महीने से कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की ओर से सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जबकि नामकुम स्थित ईएसआई अस्पताल में कोविड-19 के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यहां प्रतिदिन लगभग 100 से 200 लोग अपने इलाज के लिए इससे में प्रतिदिन आते हैं.
नहीं है समुचित व्यवस्था
अस्पताल के निदेशक की तरफ से बताया गया कि हमारे यहां कोविड-19 की कोई समुचित व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गई है. प्रतिदिन आने वाले मरीजों को सिर्फ टेंपरेचर से ही इलाज किया जाता है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान
संक्रमण बढ़ने की संभावना
ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी बड़े अस्पताल में कोविड-19 जैसी बीमारियों का कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से आने वाले समय में इस अस्पताल में और संक्रमण बढ़ने की संभावना हो सकती है. सरकार को इस पर पहल कर कम से कम कुछ बेड का आइसोलेशन वार्ड जरूर बनाना चाहिए, हालांकि इस चिकित्सकों की तरफ से बताया कि रिपोर्ट आने के बाद हमारे अस्पताल से राजधानी की कई अस्पताल से जोड़ी गई है, जिन्हें इलाज के लिए वहां रेफर कर दिया जाता है.