रांचीः राजधानी रांची की शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रांची डीसी और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार रांची के 12 शराब दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-रांची में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, प्रेम नगर से 85 पेटी अवैध शराब जब्त
प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायतः राजधानी रांची में खुदरा शराब दुकानों में कर्मचारियों के द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत लगातार डीसी और उत्पाद विभाग को मिल रही थी.मामला संज्ञान में आने के बाद सभी एरिया के उत्पाद निरक्षकों को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई थी.
जांच में दुकानदारों के विरुद्ध साक्ष्य मिलेः जांच में खुदरा शराब दुकानों के विक्रेताओं के खिलाफ बहुत सारे साक्ष्य मिले. जिसके बाद झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन करने वाली नियमावली 2022 के नियम 24 (2) के तहत जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इसके तहत दोषी पाए गए दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं को हटाकर संबंधित दुकानों में दूसरे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इन दुकानों में हुई कारवाई
- विदेशी शराब दुकान रातू रोड चौराहा से पिस्का मोड़ नंबर-04 (अनुज्ञप्ति संख्या-004_FLX_RNC_2023, दुकान से निष्कासित कर्मी-आदित्य कुमार साहू
- विदेशी शराब दुकान जेपी मार्केट धुर्वा, अनुज्ञप्ति संख्या-03_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मियों के नाम-नीरज कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार रंजन, सुधीर कुमार.
- विदेशी शराब दुकान, धुर्वा बस स्टैंड, अनुज्ञप्ति संख्या-021_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मियों के नाम-सागर प्रसाद चौरसिया, नीतीश पाल और रवि कुमार
- विदेशी शराब दुकान ओरमांझी, अनुज्ञप्ति संख्या- 073_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मी-कपिल देव
- कंपोजिट दुकान, बरवे, अनुज्ञप्ति संख्या-01_COM_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मी- कैंप कुमार महतो
- विदेशी शराब दुकान, रातू रोड चौराहा से पिस्का मोड़, अनुज्ञप्ति संख्या-003_FLX_RNC_2022-23, दुकान से निष्कासित कर्मी-अजीत कुमार.
- विदेशी शराब दुकान, बोड़ेया, अनुज्ञप्ति संख्या-074_FLX_RNC_2022-23, दुकान से निष्कासित कर्मी-श्रीनिवास सिंह
- विदेशी शराब दुकान, खादगढ़ा बस स्टैंड क्षेत्र कांटाटोली, अनुज्ञप्ति संख्या-052_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मी-सुरेंद्र कुमार सिंह.
- विदेशी शराब दुकान अरगोड़ा, अनुज्ञप्ति संख्या-012_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मियों के नाम- ज्ञान प्रकाश सिंह, विमल कुमार, सुंदर सिंह और ओम प्रकाश
- विदेशी शराब दुकान बिरसा चौक, अनुज्ञप्ति संख्या-014_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मी- रंजन कुमार.
- विदेशी शराब दुकान सेल सिटी, अनुज्ञप्ति संख्या-031_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मियों के नाम- सुनील कुमार, विनय सिंह और अशोक प्रसाद.
- विदेशी शराब दुकान, टाटीसिलवे नंबर-2 अनुज्ञप्ति संख्या-068_FLX_RNC_22-23, दुकान से निष्कासित कर्मी-धर्मेंद्र सिंह.