रांची: प्रदेश में संबद्ध डिग्री कॉलेजों के कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इस बाबत संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के बाहर गुरुवार को धरना दिया और कहा कि राज्य सरकार पिछले 2 साल से उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं कर रही है.
प्रदेश कार्यालय का घेराव
संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दो विधानसभा चुनावों से बीजेपी अपने घोषणा-पत्र में वित्त रहित शिक्षा नीति को खत्म करने का आश्वासन देती आ रही है, लेकिन सरकार बनने के बाद अभी तक इसे लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि नवंबर 2016 और दिसंबर 2016 को झारखंड बीजेपी को महासंघ की ओर से इस बाबत मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. दिसंबर 2018 में प्रदेश कार्यालय का भी घेराव किया गया था. उस समय भी उन्हें केवल आश्वासन देकर विदा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-DSPMU छात्रसंघ चुनाव: 5 पदों के लिए मतदान शुरू, 28 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
2018 में बीजेपी ऑफिस के घेराव के दौरान तत्कालीन संगठन महामंत्री ने महासंघ की मांगों को लेकर 2 महीने में पूरा करने का आश्वासन भी दिया था. महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के सभी 56 स्थाई संबद्ध डिग्री कॉलेज के प्रतिनिधि 25 सितंबर 2019 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है और अगर चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तो संघ बैठकर आगामी चुनाव के दौरान आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेंगी.