रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार की शाम एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिस वजह से रांची उतरने वाली कई विमानों को डायवर्ट किया गया. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
रनवे ब्लॉक
जिस कारण रनवे पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था, इसलिए किसी विमान का उतरना संभव नहीं हो पा रहा था. रनवे ब्लॉक होने की वजह से कई विमानों को रांची एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कराया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में भाजपा के पास केवल मोदी का एजेंडा, जेएमएम के भरोसे है कांग्रेस, जेवीएम और आरजेडी
कई फ्लाइट डायवर्ट
एयर इंडिया, एयर एशिया और इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट कर पटना और कोलकाता में उतारा गया. विमानों को डाइवर्ट करने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.