ETV Bharat / state

कुएं में फंसे हाथी को रेस्क्यू कर लोगों ने निकाला, गजराज ने ली राहत की सांस

रांची के बेड़ो में एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया था. इसके बाद गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लेकिन विभाग के लोग समय पर नहीं पहुंचे, इसके बाद ग्रामीणों ने रेस्कयू कर हाथी को कुएं से निकाला.

Elephant rescued, हाथी का किया रेस्कयू
हाथी को रेस्कयू कर निकाला
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:00 PM IST

गुमला: राजधानी रांची और इसके आस-पास के जिलों में हमेशा गजराज का आतंक देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी इन गजराज पर भी आफत आ जाती है. इसका एक उदाहरण रांची और गुमला की सीमा पर सटे घाघरा गांव में देखने को मिला. जहां जतिया उरांव के कुएं में एक जंगली हाथी गिर गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को निकाला गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 28-29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना, आसमान में छाए रहेंगे बादल

दरअसल, सोमवार को शाम ढलते ही जंगल से चार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर बस्ती पहुंचा. हाथियों ने श्रवन उरांव के घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज को खा गए. वहां से ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को भगाया. जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चला गया और खेत में लगे गेहूं, मटर और प्याज की फसल खाकर बर्बाद कर दिया. इसी दौरान एक हाथी खेत स्थित जतिया उरांव के कएं में गिर गया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फंसे हाथी को लोगों ने निकाला गया.

गुमला: राजधानी रांची और इसके आस-पास के जिलों में हमेशा गजराज का आतंक देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी इन गजराज पर भी आफत आ जाती है. इसका एक उदाहरण रांची और गुमला की सीमा पर सटे घाघरा गांव में देखने को मिला. जहां जतिया उरांव के कुएं में एक जंगली हाथी गिर गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को निकाला गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 28-29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना, आसमान में छाए रहेंगे बादल

दरअसल, सोमवार को शाम ढलते ही जंगल से चार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर बस्ती पहुंचा. हाथियों ने श्रवन उरांव के घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज को खा गए. वहां से ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को भगाया. जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चला गया और खेत में लगे गेहूं, मटर और प्याज की फसल खाकर बर्बाद कर दिया. इसी दौरान एक हाथी खेत स्थित जतिया उरांव के कएं में गिर गया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फंसे हाथी को लोगों ने निकाला गया.

Intro:बेड़ो क्षेत्र के घाघरा गांव के बुदकूटोली नदी किनारे स्थित जतीया उराँव के कुआं में एक जंगली हाथी देर रात गिरी जो ग्रामीणों बगल की कुँवा से पानी भर कर निकालने की प्रयास कर रहे है,वन विभाग व स्थानिये थाना को खबर कर दी गयी है।
शाम ढलते जंगल से चार जंगली हाथी का झुंण्ड निकल कर बस्ती पहुंचा और श्रवन उराँव का घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज खा गया।
वहां से ग्रामीणों द्वारा भगाने पर जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चला गया और खेत में लगी गेहूं मटर प्याज की फसल को खा कर रौंद बर्बाद कर दिया।
इसी दौरान एक विशाल काया हाथी खेत स्थित जतिया उराँव के कुआं में गिर गया।
ग्रामीण दो पानी पम्प से कुँवा में पानी भरकर हाथी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं ,वन विभाग थाना को खबर कर दी गई थी खबर लिखे जाने तक भी नहीं पहुंचे थे।
विजवल,Body:NoConclusion:No
Last Updated : Jan 28, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.