बेड़ो, रांची: राजधानी के आस-पास गजराज का आतंक हमेशा देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी इन गजराज पर भी आफत आ जाती है. ताजा मामला बेड़ो के घाघरा गांव का है. जहां जतिया उरांव नामक शख्स के कुएं में एक जंगली हाथी गिर गया. ग्रामीणों की मदद से वन विभाग हाथी को निकालने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें- विधायक ने किया पवार सब स्टेशन का उद्घाटन, कहा- हेमंत सरकार में क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास
दरअसल, शाम ढलते ही जंगल से चार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर बस्ती पहुंचा. हाथियों ने श्रवण उरांव के घर को ध्वस्त कर उसके घर में रखे अनाज को खा लिया. वहां से ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को भगाया. जंगली हाथी गांव के बगल स्थित खेत में चले गये और खेत में लगे गेहूं, मटर और प्याज की फसल खाकर बर्बाद कर दिया. इसी दौरान एक हाथी खेत स्थित कएं में गिर गया. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से फंसे हाथी को निकालने की कोशिश की जा रही है.