तमाड़, रांची: जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के परासी गांव में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. मंगलवार को जंगली हाथियों का एक झुंड वन क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक हाथी का सूंड़ ग्यारह हजार वोल्ट की तार से सट गया.
बताया जाता है कि काफी समय से ग्रामीण इस तार को ऊंचा करने की मांग कर रहे थे, लेकिन विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. इधर सुबह जैसे ही ग्रामीणों को हाथी की मौत की खबर मिली, आस-पास के गांव के सैकड़ों लोग उसे देखने पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:- जारी है बिजली की आंखमिचौली, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बाधित हो रही आपूर्ति
मौके पर लोगों ने मृत हाथी की धूप-अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की, जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. घटना के बाद वन विभाग की टीम टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु कर दी.