बेड़ो: रांची जिले के बेड़ो वन क्षेत्र अंतर्गत के बंजारा टोली गांव निवासी 60 वर्षीय दासु धान को बुधवार शाम 6.30 बजे भुडू बगीचा के समीप हाथी ने कुचल कर मार डाला. दासु धान अपने छोटे भाई कुनखू धान के साथ जहानाबाद गांव अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वहीं से दोनों भाई वापस अपना गांव लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि बोदा जंगल की तरफ से एक हाथी को आते देख साथ में चल रहे छोटे भाई कुनखू धान ने कहा भागो हाथी आ रहा है. लेकिन दासु मुंडा भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे कुचल कर मार दिया.वहीं कुनखू मुंडा भागते हुए गांव पहुंचा. उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंचे तो दासु मुंडा की मौत हो गई थी.
इधर मृतक के चार बेटे कृष्णा धान, चरकू धान, संतोष धान सुखईर धान और एक बेटी जमुना धान हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कच्छप ने घटना की जानकारी वन विभाग और बेड़ो थाना पुलिस को दी.
बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक दासु धान के शव को अपने कब्जे में लेकर बेड़ो थाने ले आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को रिम्स भेजेगी. इधर जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है.