ETV Bharat / state

Vasant Panchami2022: वसंत पंचमी पर भी मां को भूल गए बेटे, मूर्तिकारों को प्रतिमा खरीदारों का इंतजार - रांची में मूर्ति व्यवसाय

Vasant Panchami2022 शनिवार को देश भर में मनाया जाएगा. मगर रांची में इस साल पहले जैसा उत्साह नहीं है. इसका असर रांची में मूर्ति व्यवसाय पर पड़ा है. मूर्तिकारों की प्रतिमाओं की बुकिंग न होने से उनकी पूंजी फंसने का खतरा मंडरा रहा है.

कोरोना के कारण रांची में मूर्ति व्यवसाय प्रभावित
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 6:54 PM IST

रांचीः Vasant Panchami2022 शनिवार को देश भर में मनाया जाएगा. मगर रांची में इस साल पहले जैसा उत्साह नहीं है, न मूर्तियों की बुकिंग में तेजी आई है और न पूजन सामग्री की बिक्री या कोई और ही तैयारी नजर आ रही है. इससे यहां अच्छे कारोबार की उम्मीद में मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकारों को मूर्ति खरीदारों का इंतजार है. 5 फरवरी को वसंत पंचमी 2022 के लिए मूर्तियां तैयार किए कलाकारों और दूसरे जगहों से मूर्तियां मंगाकर बिक्री से अच्छी आमदनी कमाने के सपने सजोए व्यवसायी सभी को उनकी पूंजी फंसने का डर सता रहा है.


ये भी पढ़ें-देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां

बता दें कि राज्य में मूर्ति कलाकारों की स्थिति पहले भी कुछ खास अच्छी नहीं थी लेकिन वर्ष 2020 के मार्च में कोरोना के झारखंड में दस्तक देने के साथ ही मूर्ति कलाकारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन लगा दिया. वर्ष 2020 और 2021 में लगा लॉकडाउन पूरी तरह से हट नहीं पाया है. इससे मूर्ति कलाकारों की आमदनी बुरी तरह प्रभावित की है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
वसंत पंचमी पर रांची में मूर्ति बनाने वाले कलाकार रंजीत प्रजापति का कहना है कि ज्यादातर स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं, इससे माता सरस्वती की प्रतिमा की डिमांड कम है. कोरोना के चलते हम पहले ही कम प्रतिमा बनाने वाले थे, मगर जो प्रतिमा बनाई है उसके भी 35 से 40% कम बिकने की आशंका है. रंजीत का कहना है कि अब पूजा के दो दिन बचे हैं, लेकिन बुकिंग नहीं आ रही है. इससे आमदनी फंसने की आशंका है.

स्कूल खुलने में देरी से बिगड़े हालातः मूर्ति कलाकार संजय कुमार, वीणा देवी और न जाने कितने ऐसे मूर्तिकार राज्य में हैं जिन्होंने प्रतिमा बनाने के लिए अच्छी खासी पूंजी लगाई है. इन्होंने या तो सरस्वती मां की प्रतिमा बनाई है या पुरुलिया से रेडीमेड प्रतिमा मंगा ली है लेकिन अब खरीददार नहीं मिल रहे हैं. पुरानी रांची की वीणा देवी कहती हैं कि उन्होंने 500 रुपये प्रति मूर्ति के हिसाब से 100 मूर्तियां पुरुलिया से मंगाई थीं पर अब पूंजी निकलना मुश्किल है. युवा मूर्तिकार संजय कहते हैं कि राज्य में मूर्तिकारों की स्थिति पहले से खराब थी और कोरोना ने उसे और बर्बाद कर दिया है, संजय कहते हैं कि अगर कुछ दिन पहले स्कूल कॉलेज खोलने का सरकार फैसला लेती तो संभव है कि हालात कुछ बेहतर होते.

effect of Corona on Vasant Panchami Puja 2022 in Ranchi and Idol business affected also
कोरोना के कारण रांची में मूर्ति व्यवसाय प्रभावित मूर्तिकारों को खरीदार का इंतजार
effect of Corona on Vasant Panchami Puja 2022 in Ranchi and Idol business affected also
कोरोना के कारण रांची में मूर्ति व्यवसाय प्रभावित
माटी कला बोर्ड को नहीं सुधः झारखंड में मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों की मदद के लिए माटी कला बोर्ड है, लेकिन इसके लिए कोई प्रयास करता नहीं दिखता. इससे मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों का संकट बढ़ जाता है.

रांचीः Vasant Panchami2022 शनिवार को देश भर में मनाया जाएगा. मगर रांची में इस साल पहले जैसा उत्साह नहीं है, न मूर्तियों की बुकिंग में तेजी आई है और न पूजन सामग्री की बिक्री या कोई और ही तैयारी नजर आ रही है. इससे यहां अच्छे कारोबार की उम्मीद में मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकारों को मूर्ति खरीदारों का इंतजार है. 5 फरवरी को वसंत पंचमी 2022 के लिए मूर्तियां तैयार किए कलाकारों और दूसरे जगहों से मूर्तियां मंगाकर बिक्री से अच्छी आमदनी कमाने के सपने सजोए व्यवसायी सभी को उनकी पूंजी फंसने का डर सता रहा है.


ये भी पढ़ें-देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां

बता दें कि राज्य में मूर्ति कलाकारों की स्थिति पहले भी कुछ खास अच्छी नहीं थी लेकिन वर्ष 2020 के मार्च में कोरोना के झारखंड में दस्तक देने के साथ ही मूर्ति कलाकारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन लगा दिया. वर्ष 2020 और 2021 में लगा लॉकडाउन पूरी तरह से हट नहीं पाया है. इससे मूर्ति कलाकारों की आमदनी बुरी तरह प्रभावित की है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
वसंत पंचमी पर रांची में मूर्ति बनाने वाले कलाकार रंजीत प्रजापति का कहना है कि ज्यादातर स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं, इससे माता सरस्वती की प्रतिमा की डिमांड कम है. कोरोना के चलते हम पहले ही कम प्रतिमा बनाने वाले थे, मगर जो प्रतिमा बनाई है उसके भी 35 से 40% कम बिकने की आशंका है. रंजीत का कहना है कि अब पूजा के दो दिन बचे हैं, लेकिन बुकिंग नहीं आ रही है. इससे आमदनी फंसने की आशंका है.

स्कूल खुलने में देरी से बिगड़े हालातः मूर्ति कलाकार संजय कुमार, वीणा देवी और न जाने कितने ऐसे मूर्तिकार राज्य में हैं जिन्होंने प्रतिमा बनाने के लिए अच्छी खासी पूंजी लगाई है. इन्होंने या तो सरस्वती मां की प्रतिमा बनाई है या पुरुलिया से रेडीमेड प्रतिमा मंगा ली है लेकिन अब खरीददार नहीं मिल रहे हैं. पुरानी रांची की वीणा देवी कहती हैं कि उन्होंने 500 रुपये प्रति मूर्ति के हिसाब से 100 मूर्तियां पुरुलिया से मंगाई थीं पर अब पूंजी निकलना मुश्किल है. युवा मूर्तिकार संजय कहते हैं कि राज्य में मूर्तिकारों की स्थिति पहले से खराब थी और कोरोना ने उसे और बर्बाद कर दिया है, संजय कहते हैं कि अगर कुछ दिन पहले स्कूल कॉलेज खोलने का सरकार फैसला लेती तो संभव है कि हालात कुछ बेहतर होते.

effect of Corona on Vasant Panchami Puja 2022 in Ranchi and Idol business affected also
कोरोना के कारण रांची में मूर्ति व्यवसाय प्रभावित मूर्तिकारों को खरीदार का इंतजार
effect of Corona on Vasant Panchami Puja 2022 in Ranchi and Idol business affected also
कोरोना के कारण रांची में मूर्ति व्यवसाय प्रभावित
माटी कला बोर्ड को नहीं सुधः झारखंड में मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों की मदद के लिए माटी कला बोर्ड है, लेकिन इसके लिए कोई प्रयास करता नहीं दिखता. इससे मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों का संकट बढ़ जाता है.
Last Updated : Feb 4, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.