रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में बुधवार को झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (JCERT) परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य के सभी आरडीडी, डीइओ और डीएसई उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री अपने पदाधिकारियों के कार्य से संतुष्ट नहीं थे. शिक्षा मंत्री ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि एक माह में व्यवस्था सुधार कर लें, अन्यथा कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में भाषा विवाद: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- रघुवर सरकार ने लगाई थी आग
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो राज्य में शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर एक्टिव हैं. इसको लेकर जैक के पदाधिकारियों, विभिन्न निदेशालयों और अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा में सुधार को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. प्रखंड से लेकर जिला और राज्य स्तरीय अधिकारियों से विमर्श कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरडीडी, डीईओ, डीएसई के साथ-साथ स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक उपस्थित थे. बैठक में स्कूलों की गतिविधियां, शिक्षकों की उपस्थिति, आरटीई के तहत नामांकन और मिड डे मील और मुफ्त पुस्तक वितरण आदि कार्यों की समीक्षा की, जिसमें संतोषजनक कार्य नहीं दिखा.
बैठक में पदाधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत किया. लेकिन शिक्षा मंत्री ने लिखित रिपोर्ट देखने से इंकार कर दिया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि रिपोर्ट सिर्फ कागजों पर अच्छा लगता है. ग्राउंड पर कहीं भी कुछ सही नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा पदाधिकारियों को एक महीने का समय दिया है. एक महीने के अंदर व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.