रांची: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग 25 नवंबर से 8 दिसंबर तक एक विशेष सर्वे करेगी. इस सर्वे के माध्यम से 2020 -21 के शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा तैयार किया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रभावित स्कूली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह योजना शिक्षा विभाग ने बनाई है.
किया जाएगा एक विशेष सर्वे
विभाग का उद्देश्य है कि इस शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जो बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे थे. उन्होंने वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामांकन लिया है या नहीं इसकी जानकारी इकट्ठा करना, ड्रॉप आउट हुए विद्यार्थियों को स्कूलों तक किसी भी हालत में पहुंचाना. लॉकडाउन और कोरोना के मद्देनजर बच्चों के पठन-पाठन के लिए विभाग की ओर से कई व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई थी. इसके बावजूद बच्चों की भागीदारी इसमें अपेक्षा के अनुसार नहीं दिखा और इस वजह से कई बच्चे ऐसे भी हैं जो स्कूल छोड़ चुके हैं या फिर पठन-पाठन में उनकी रुचि ही नहीं है.
शिशु पंजी अपडेट
डीजी के साथ कार्यक्रम में भी छात्र जुड़ नहीं पाए थे. जो बच्चे कोविड-19 की वजह से डिजी के साथ कार्यक्रम से लाभान्वित नहीं हुए हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा. बच्चों को स्कूल से जुड़ने नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को इस सर्वे के माध्यम से प्रेरित किए जाने को लेकर योजना बनाई गई है. शिशु पंजी अपडेट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. 25 नवंबर से 8 दिसंबर तक हाउसहोल्ड सर्वे के बाद जिला स्तर से कम से कम 10 हाउसहोल्ड और 5 स्कूलों का सैंपल सर्वे भी किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस काम के लिए ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
23 दिसंबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश
इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं का रिपोर्ट 23 दिसंबर तक राज्य कार्यालय में जमा करने का निर्देश तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रमंडल स्तर के शिक्षा निदेशक और उप निदेशकों को भी एक निर्देश जारी किया गया है.