रांचीः राज्य के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सीनियर बच्चों की क्लास शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रत्येक माह जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Education: झारखंड में आज से खुले स्कूल, इन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के तहत सरकारी स्कूलों में हर महीने जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन की अभिरुचि का आकलन किया जा सके. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि जांच परीक्षा के लिए प्रश्न विद्यालय स्तर पर ही तैयार किया जाएगा, जिसमें 10 प्रश्न होंगे. इसमें पांच प्रश्न वस्तुनिष्ठ और पांच लघु-दीर्घ स्तरीय का होगा. परीक्षा की कॉपी विद्यार्थियों को शिक्षक के पास जमा करना होगा.
शिक्षक कॉपी का मूल्यांकन के बाद एक सप्ताह के अंदर कॉपी विद्यार्थियों को वापस करेंगे. मूल्यांकन अधिकतम 50 अंकों का होगा. इसके साथ ही स्कूल स्तर पर परीक्षा का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. जिससे बाद में विद्यार्थी का एसेसमेंट किया जा सके.
जेसीईआरटी स्कूलों को देंगे ऑनलाइन प्रश्न
इतना ही नहीं, प्रत्येक माह जेसीईआरटी की ओर से भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए विद्यालयों को ऑनलाइन प्रश्न विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से तैयार ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर प्रश्न अपलोड किया जाएगा. इसको लेकर पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है.
इंटरनल एसेसमेंट को लेकर तैयारी
कोरोना महामारी की वजह से वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया गया. इस स्थिति में सैकड़ों विद्यार्थियों का सही तरीके से इंटरनल एसेसमेंट नहीं किया गया. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों में हर महीने जांच परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिससे विद्यार्थियों के मार्क्स का सही आकलन किया जा सके.