ETV Bharat / state

ईडी ने लिखा सीएस और डीजीपी को पत्र, सीएम से पूछताछ के दौरान 20 जनवरी को विधि व्यवस्था का रखें ध्यान - हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ

ED writes letter to CS and DGP of Jharkhand. जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम सीएम आवास जाकर 20 जनवरी को पूछताछ करेगी. इस मामले को लेकर एजेंसी ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को पत्र लिखा है. पत्र में पूछताछ के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था की बात का जिक्र किया गया है.

ED writes letter to CS and DGP of Jharkhand
ED writes letter to CS and DGP of Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 9:45 PM IST

रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ होनी है. पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा है. सूचना के अनुसार ईडी के पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा सीएम हाउस, ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जो सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है.

ईडी के अधिकारियों को दोपहर 12 बजे पहुंचना है सीएम आवास: मुख्यमंत्री ने जमीन घोटाले में ईडी को पूछताछ के लिए आठवें समन के बाद 20 जनवरी की तारीख दी थी. ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे, इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी.

सात बार जारी किया था समन: गौरतलब है कि सीएम को ईडी ने पहली बार 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ईडी दफ्तर पहुंचता रहा, लेकिन सीएम ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ईडी ने लिखी थी. लेकिन सांतवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेज दिया था. जिसे ईडी का आठवां समन माना गया. आखिरकार सीएम ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन ने आठ समन के बाद ईडी को दिया जवाब, कहा- 20 जनवरी को सीएम आवास आकर दर्ज कर सकते हैं बयान

आखिर सीएम हेमंत ने क्यों बदला अपना स्टैंड, अबतक ईडी के समन को ठहराते रहे गैरकानूनी, 20 जनवरी को देंगे जवाब!

रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ होनी है. पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा है. सूचना के अनुसार ईडी के पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा सीएम हाउस, ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जो सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है.

ईडी के अधिकारियों को दोपहर 12 बजे पहुंचना है सीएम आवास: मुख्यमंत्री ने जमीन घोटाले में ईडी को पूछताछ के लिए आठवें समन के बाद 20 जनवरी की तारीख दी थी. ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे, इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी.

सात बार जारी किया था समन: गौरतलब है कि सीएम को ईडी ने पहली बार 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ईडी दफ्तर पहुंचता रहा, लेकिन सीएम ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ईडी ने लिखी थी. लेकिन सांतवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेज दिया था. जिसे ईडी का आठवां समन माना गया. आखिरकार सीएम ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन ने आठ समन के बाद ईडी को दिया जवाब, कहा- 20 जनवरी को सीएम आवास आकर दर्ज कर सकते हैं बयान

आखिर सीएम हेमंत ने क्यों बदला अपना स्टैंड, अबतक ईडी के समन को ठहराते रहे गैरकानूनी, 20 जनवरी को देंगे जवाब!

ईडी ने लिखा सीएम हेमंत को पत्र, पूछा- समन पर नहीं आने की क्या है वजह

हेमंत सरकार ने निकाला ईडी का तोड़, अब बाहरी एजेंसी के बुलावे पर तुरंत हाजिर नहीं होंगे अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.