रांची: कोलकाता में हुए कैश कांड को लेकर रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को लेकर ईडी अब अरगोड़ा थानेदार का बयान दर्ज करेगी. जानकारी के अनुसार एजेंसी ने रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को समन देकर शुक्रवार को बुलाया है. विनोद कुमार ईडी दफ्तर जाकर अपना बयान दर्ज करवाएंगे. इससे पहले मामले में बुधवार को नमन विक्सल कोंगाड़ी से ईडी ने पूछताछ की है.
तीन विधायकों से हो चुकी है पूछताछ: झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का बयान दर्ज करेगी. इस मामले में ईडी ने कांग्रेस से निलंबित तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. जानकारी के अनुसार ईडी ने तीनों निलंबित विधायकों से पूछताछ के बाद ही अरगोड़ा थानेदार को तलब किया है. अरगोड़ा थाना में दर्ज एफआईआर को ही जीरो एफआईआर कर हावड़ा पुलिस को भेजा गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को सरकार गिराने की साजिश जुड़े केस में जेल भेज दिया गया था. ईडी इस बात की पड़ताल कर रही है कि किसके आदेश से अरगोड़ा थाने में दर्ज केस को जीरो एफआईआर में तब्दील कर बंगाल पुलिस को भेजा गया था.
क्या है पूरा मामला: 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है.
अनूप सिंह ने दो बार सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस कराया दर्ज: अनूप सिंह ने दो बार झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश और कांग्रेसी विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराने के पूर्व 21 जुलाई 2021 को भी सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को होटल ली लैक से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. हालांकि तब किसी के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई थी.
दो विधायकों का भी हो सकता है बयान दर्ज: ईडी ने इस मामले में कांग्रेस के सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का भी बयान दर्ज करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, सरकार गिराने की साजिश और प्रलोभन का आरोप दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लगाया था. ऐसे में इन दोनों विधायकों का पक्ष भी ईडी अपने अनुसंधान में लेगी.