ETV Bharat / state

सोमवार को होगी राजीव अरुण एक्का से पूछताछ, ईडी ने तैयार किए सवाल

सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगी. उन्हें सुबह 11 बजे का टाइम दिया गया है. माना जा रहा है कि इस बार राजीव अरुण एक्का ईडी के सामने पेश हो सकते हैं.

ED will interrogate Rajeev Arun Ekka
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:38 PM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सोमवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगे. 27 मार्च को ईडी दफ्तर में एक्का को दिन के 11 बजे हाजिर होना है. इस सम्बंध में ईडी के द्वारा समन जारी किया गया है. सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का अपने बेहद करीबी विशाल चौधरी के चक्कर मे ईडी के राडार पर हैं. ईडी पूर्व प्रधान सचिव को विशाल को लेकर ही घेरने वाली है, इसके लिए बकायदा सवालों की एक बड़ी फेहरिस्त भी तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: बन्ना गुप्ता ने सीबीआई और ईडी को बताया तोता, कहा- बीजेपी हमें उससे कटवाना चाहती है

ईडी सूत्रों के मुताबिक, विशाल चौधरी के पास जो डिजीटल साक्ष्य मिले हैं, उसमें कई अफसरों से पैसे वसूली की पुष्टि हुई है. यही वजह है कि राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही ईडी ने समन किया है. वहीं, राजीव अरूण एक्का के द्वारा विशाल चौधरी के घर से सरकारी काम निपटाने के वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद भी शिकायत ईडी से की गई थी. ऐसे में तमाम पहलूओं पर 27 मार्च को राजीव अरूण एक्का से ईडी पूछताछ

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि जब ईडी ने विशाल चौधरी के ठिकानों पर जब छापेमारी की उस दौरान डायरी, मोबाइल और दूसरे डिजिटल उपकरणों से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के पैसों की वसूली के बड़े साक्ष्य मिले थे. जांच में आए तथ्यों के बाद ही ईडी ने इस मामले में वर्तमान में पंचायती राज विभाग में पोस्टेड राजीव अरूण एक्का को पूछताछ के लिए समन भेजा था. राजीव अरूण एक्का को ईडी के रांची जोनल आफिस में 15 मार्च को ही सुबह 11 बजे उपस्थित होना था, लेकिन 14 मार्च की देर शाम उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर वक्त की मांग की थी. उस दौरान राजीव अरूण एक्का ने ईडी को बताया था कि राज्य में बजट सत्र 24 मार्च तक चलना है. ऐसे में सत्र के बाद वह एजेंसी के समक्ष हाजिर हो पाएंगे. राजीव अरुण एक्का के पत्र पर विचार करने के बाद उन्हें 15 मार्च को ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दे दी गई थी. इसी के बाद 27 मार्च को एजेंसी दफ्तर आने के लिए दोबारा समन भेजा गया.

उपस्थित होने की उम्मीद: राजीव अरुण एक्का ने खुद से ही एजेंसी से 24 मार्च के बाद का समय मांगा था, ऐसे में यह माना जा रहा है कि वे ईडी के सवालों का जबाब देने के लिए सोमवार को जरूर ईडी दफ्तर पहुचेंगे.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सोमवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगे. 27 मार्च को ईडी दफ्तर में एक्का को दिन के 11 बजे हाजिर होना है. इस सम्बंध में ईडी के द्वारा समन जारी किया गया है. सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का अपने बेहद करीबी विशाल चौधरी के चक्कर मे ईडी के राडार पर हैं. ईडी पूर्व प्रधान सचिव को विशाल को लेकर ही घेरने वाली है, इसके लिए बकायदा सवालों की एक बड़ी फेहरिस्त भी तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: बन्ना गुप्ता ने सीबीआई और ईडी को बताया तोता, कहा- बीजेपी हमें उससे कटवाना चाहती है

ईडी सूत्रों के मुताबिक, विशाल चौधरी के पास जो डिजीटल साक्ष्य मिले हैं, उसमें कई अफसरों से पैसे वसूली की पुष्टि हुई है. यही वजह है कि राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही ईडी ने समन किया है. वहीं, राजीव अरूण एक्का के द्वारा विशाल चौधरी के घर से सरकारी काम निपटाने के वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद भी शिकायत ईडी से की गई थी. ऐसे में तमाम पहलूओं पर 27 मार्च को राजीव अरूण एक्का से ईडी पूछताछ

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि जब ईडी ने विशाल चौधरी के ठिकानों पर जब छापेमारी की उस दौरान डायरी, मोबाइल और दूसरे डिजिटल उपकरणों से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के पैसों की वसूली के बड़े साक्ष्य मिले थे. जांच में आए तथ्यों के बाद ही ईडी ने इस मामले में वर्तमान में पंचायती राज विभाग में पोस्टेड राजीव अरूण एक्का को पूछताछ के लिए समन भेजा था. राजीव अरूण एक्का को ईडी के रांची जोनल आफिस में 15 मार्च को ही सुबह 11 बजे उपस्थित होना था, लेकिन 14 मार्च की देर शाम उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर वक्त की मांग की थी. उस दौरान राजीव अरूण एक्का ने ईडी को बताया था कि राज्य में बजट सत्र 24 मार्च तक चलना है. ऐसे में सत्र के बाद वह एजेंसी के समक्ष हाजिर हो पाएंगे. राजीव अरुण एक्का के पत्र पर विचार करने के बाद उन्हें 15 मार्च को ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दे दी गई थी. इसी के बाद 27 मार्च को एजेंसी दफ्तर आने के लिए दोबारा समन भेजा गया.

उपस्थित होने की उम्मीद: राजीव अरुण एक्का ने खुद से ही एजेंसी से 24 मार्च के बाद का समय मांगा था, ऐसे में यह माना जा रहा है कि वे ईडी के सवालों का जबाब देने के लिए सोमवार को जरूर ईडी दफ्तर पहुचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.