ETV Bharat / state

ED Summons IAS Chhavi Ranjan: आईएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया - रांची न्यूज

झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी को ईडी ने समन जारी किया है. ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Etv Bharat
आईएएस अधिकारी छवि रंजन
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:46 PM IST

रांची: जमीन घोटाला मामले ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन जारी कर दिया है. छवि रंजन को समन जारी करते हुए 21 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. छवि रंजन के साथ ही दो अन्य को भी ईडी ने समन किया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की आंच झारखंड पहुंची, एक्साइज सेक्रेटरी और डायरेक्टर को ईडी का नोटिस

दिन के 11 बजे पहुंचना होगा एजेंसी के दफ्तर: रांची में जमीन घोटाला की जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व डीसी सह आईएएस अधिकारी छवि रंजन को समन कर दिया है. छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है. दिन के 11 बजे उन्हें सेना जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

वहीं, इसी मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी ईडी ने तलब किया है. संबंधित दस्तावेजों के साथ त्रिदीप मिश्रा को 2 मई को रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है. गौरतलब है कि सेना जमीन समेत अन्य जमीन के घोटाले में ईडी ने बीते गुरुवार रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाई अंचल के सीओ मनोज कुमार, कर्मचारी भानु प्रताप समेत 18 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने सात लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया था.

छवि के कार्यकाल में हुआ घोटाला: छवि रंजन के द्वारा रांची डीसी के कार्यकाल के दौरान ही सेना की जमीन पर कब्जे की कोशिश शुरू हुई थी. इस पूरे मामले में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की भूमिका बेहद संदिग्ध है. ईडी से मिली जानकारी के अनुसार बड़गाई सीओ मनोज कुमार ने इस सम्बंध में कई जानकारियां एजेंसी को दी है. बड़गाई सीओ के अनुसार सेना की कब्जे वाली जमीन प्रकरण में तत्कलीन डीसी छवि रंजन ने पूरे अंचल पर दबाब बनाया था. छवि रंजन के दबाब में ही सेना की जमीन मामले में कई बदलाव किए गए जो गलत थे.

रांची: जमीन घोटाला मामले ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को समन जारी कर दिया है. छवि रंजन को समन जारी करते हुए 21 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. छवि रंजन के साथ ही दो अन्य को भी ईडी ने समन किया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की आंच झारखंड पहुंची, एक्साइज सेक्रेटरी और डायरेक्टर को ईडी का नोटिस

दिन के 11 बजे पहुंचना होगा एजेंसी के दफ्तर: रांची में जमीन घोटाला की जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व डीसी सह आईएएस अधिकारी छवि रंजन को समन कर दिया है. छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है. दिन के 11 बजे उन्हें सेना जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

वहीं, इसी मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी ईडी ने तलब किया है. संबंधित दस्तावेजों के साथ त्रिदीप मिश्रा को 2 मई को रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है. गौरतलब है कि सेना जमीन समेत अन्य जमीन के घोटाले में ईडी ने बीते गुरुवार रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाई अंचल के सीओ मनोज कुमार, कर्मचारी भानु प्रताप समेत 18 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने सात लोगों को शुक्रवार को जेल भेज दिया था.

छवि के कार्यकाल में हुआ घोटाला: छवि रंजन के द्वारा रांची डीसी के कार्यकाल के दौरान ही सेना की जमीन पर कब्जे की कोशिश शुरू हुई थी. इस पूरे मामले में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की भूमिका बेहद संदिग्ध है. ईडी से मिली जानकारी के अनुसार बड़गाई सीओ मनोज कुमार ने इस सम्बंध में कई जानकारियां एजेंसी को दी है. बड़गाई सीओ के अनुसार सेना की कब्जे वाली जमीन प्रकरण में तत्कलीन डीसी छवि रंजन ने पूरे अंचल पर दबाब बनाया था. छवि रंजन के दबाब में ही सेना की जमीन मामले में कई बदलाव किए गए जो गलत थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.