ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया - सीएम हेमंत सोरेन को समन

सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किले बढ़ सकती हैं. ईडी ने खनन मामले में हेमंत सोरेन को समन भेजा है (ED summons Jharkhand CM Hemant Soren). ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:06 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ईडी ने खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है (ED summons Jharkhand CM Hemant Soren). समन में ईडी ने मुख्यमंत्री को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, हाल ही में इस मामले में पंकज मिश्रा सहित दो अन्य को गिफ्तार किया गया था. ईडी के अनुसार, झारखंड में अवैध खनन से संबंधित अपराधों की अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख की जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, किसी बड़े पर कार्रवाई की लगने लगी अटकल

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. ईडी के समन में कहा गया है कि वे PMLA एक्ट के तहत पूछताछ और बयान दर्ज करवाना चाहती है. ईडी की जांच तब शुरू हुई जब उन्होंने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापा मारा, जिसमें साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों से जुड़े मामले शामिल थे.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत

खनन घोटाला मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उनके अलावा इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

बड़े चेहरों पर कार्रवाई की संभावनाः ईडी ने हालिया कार्रवाई के बाद अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के जरिये केंद्रीय एजेंसी ने पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है. इसमें ईडी ने लिखा है कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत है.

पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि भी की है. पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र है कि ईडी कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है, ऐसे में जरूरी है कि ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा पुख्ता की जाए.

सीआरपीएफ को भी लिखा पत्रः वहीं एक और जानकारी यह भी है कि ईडी ने सीआरपीएफ को भी एक पत्र लिखा है, ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं होने पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा सके. हालांकि अभी तक सीआरपीएफ के जवान ही ईडी दफ्तर की सुरक्षा को संभाल रहे हैं.

विरोध का खतराः मिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अब राज्य के एक बड़े राजनेता पर कार्रवाई की तैयारी है,ऐसे में ईडी को यह आशंका है कि कुछ लोग राजनेता पर कार्रवाई से नाराज होकर विरोध कर सकते हैं. यही वजह है कि ईडी अपने दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है.

इनपुट- पीटीआई

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ईडी ने खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है (ED summons Jharkhand CM Hemant Soren). समन में ईडी ने मुख्यमंत्री को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, हाल ही में इस मामले में पंकज मिश्रा सहित दो अन्य को गिफ्तार किया गया था. ईडी के अनुसार, झारखंड में अवैध खनन से संबंधित अपराधों की अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख की जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, किसी बड़े पर कार्रवाई की लगने लगी अटकल

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. ईडी के समन में कहा गया है कि वे PMLA एक्ट के तहत पूछताछ और बयान दर्ज करवाना चाहती है. ईडी की जांच तब शुरू हुई जब उन्होंने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापा मारा, जिसमें साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों से जुड़े मामले शामिल थे.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत

खनन घोटाला मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उनके अलावा इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.

बड़े चेहरों पर कार्रवाई की संभावनाः ईडी ने हालिया कार्रवाई के बाद अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के जरिये केंद्रीय एजेंसी ने पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है. इसमें ईडी ने लिखा है कि रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत है.

पुलिस मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि भी की है. पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र है कि ईडी कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है, ऐसे में जरूरी है कि ईडी जोनल कार्यालय की सुरक्षा पुख्ता की जाए.

सीआरपीएफ को भी लिखा पत्रः वहीं एक और जानकारी यह भी है कि ईडी ने सीआरपीएफ को भी एक पत्र लिखा है, ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं होने पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा सके. हालांकि अभी तक सीआरपीएफ के जवान ही ईडी दफ्तर की सुरक्षा को संभाल रहे हैं.

विरोध का खतराः मिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अब राज्य के एक बड़े राजनेता पर कार्रवाई की तैयारी है,ऐसे में ईडी को यह आशंका है कि कुछ लोग राजनेता पर कार्रवाई से नाराज होकर विरोध कर सकते हैं. यही वजह है कि ईडी अपने दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है.

इनपुट- पीटीआई

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.