रांची: अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से समन (ED summons CM Hemant Soren) भेजे जाने के बाद से झारखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान चल रही है. खुद को सही साबित करने के लिए सोशल मीडिया का जोर शोर से इस्तेमाल हो रहा है. (Twitter war between leaders)
ये भी पढ़ें- बाबूलाल की ललकार, हेमंत सरकार को उखाड़ेंगे भी और सरकार भी बनायेंगे
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक आदिवासी बच्चे को घर में बंधुआ बनाकर गर्म लोहे से दागने वाली घटना का जिक्र कर एक तरफ सीएम के प्रति आभार जताया क्योंकि उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया था. दूसरी तरफ सीएम पर चुटकी भी ली. बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि अगर आपने साहिबगंज खनन घोटाला, जहाज डूबने, रांची-देवघर में हुए बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले समेत समय-समय पर लाये गये कुछ विषयों पर संज्ञान लिया होता तो शायद आगे कुआं और पीछे खाई वाली बुरी हालत नहीं होती.
बाबूलाल ने कहा कि आपको मेरी सूचनाओं को पत्रवीर कहकर मजाक उड़ाने में मजा आता था. आज ये मामले ही आपकी गले की फांस बन रहे हैं. याद रखिए, हम आप रहें न रहें, कागज कभी नहीं मरेगा. बाबूलाल मरांडी ने 20 जून 2022 और 26 अगस्त 2022 को मुख्य सचिव के नाम जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने उसी दौरान रांची में सेना की 4.5 एकड़ जमीन और बजरा की 7.16 एकड़ जमीन घोटाले से सीएम को अवगत कराया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. अब इसकी जांच ईडी कर रही है. जांच अगर आपतक पहुंचेंगी तो ये मत कहिएगा कि आप कुछ जानते ही नहीं थे.
खास बात है कि बाबूलाल के इस गंभीर सवाल का जवाब सीएम की ओर से उस सुनीता खाखा की मुस्कुराती तस्वीर जारी कर दिया गया है जिनपर भाजपा नेत्री रही सीमा पात्रा ने जुल्म ढाया था. सीएम की ओर से लिखा गया है कि सुनीता बहन पर भाजपा नेता द्वारा किये गए अमानवीय व्यवहार, अत्याचार और वहशीपन ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आप पर जो जुल्म हुए उसका एहसास भी कर पानी कठिन है. मगर आप चिंता न करें, आपका भाई आपके साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें- सरयू राय ने दी ACB को चुनौती, कहा- FIR करा कर 15 दिन में निपटा दें मामला
इसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने लिखा है कि हेमंत सरकार में जहां हाथ डालो वहीं भ्रष्टाचार निकल रहा है. अगर इनकी एक दिन की आय एक करोड़ है तो जब से ये सरकार में आए हैं अब तक इनकी काली कमाई हजार करोड़ से अधिक होगी. लेकिन मुख्यमंत्री जी अपने भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोलेंगे. बोलते तो सिर्फ संप्रदाय, पंत, धर्म की ही बात.
दूसरी तरफ झामुमो ने भी जवाब दिया है. झामुमो ने बाबूलाल मरांडी का उस वक्त का एक बयान जारी किया है, जब वह जेवीएम के अध्यक्ष थे. तब उन्होंने कहा था कि हमको तो बीजेपी ने समाप्त करने की कोशिश की. आज तक उनका प्रयास चल रहा है. इस वीडियो के साथ बाबूलाल मरांडी और प्रदेश भाजपा को टैग करते हुए लिखा गया है कि क्या आदरणीय बाबूलाल जी सच बोल रहे हैं. क्या भाजपा कुछ कहना चाहेगी. झामुमो ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा पर भाजपा में नहीं जाऊंगा, अब बाबूलाल बोले - वहीं झाड़ू लगाना भी मंजूर.
सत्ताधारी झामुमो और मुख्य विपक्षी भाजपा के नेताओं में चल रहे खींचतान के बीच निर्दलीय विधायक सरयू राय दोहरा निशाना लगा रहे हैं. उन्हें लिखा है कि होटवार जेल में अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश की खूब खातीरदारी हो रही है. उन्होंने एक और ट्वीट किया है. लिखा है कि चाईबासा में शाह ब्रदर्स पर आयकर की छापेमारी हेमंत सोरेन को पकड़ में लेने के लिए हुई है. कार्रवाई हुई तो मामला रघुवर दास तक जाएगा.
सबसे खास बात यह है कि झारखंड की राजनीति ईडी, राजभवन, इनकम टैक्स और सीएम आवास के ईर्द गिर्द घूम रही है. कोई विक्टिम कार्ड खेल रहा है तो कोई ईमानदारी का ढोल पीट रहा है. दूसरी तरफ जनता सिर्फ एक सवाल का जवाब जानना चाह रही है कि क्या वर्तमान सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी?